6 साल बाद लालू यादव देंगे दही-चूड़ा का भोज, राजनीतिक खिचड़ी पकाने की तैयारी
पटना, BNM News : Bihar Politcs: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और लोकसभा चुनावों को लेकर जारी राजनीति के बीच राबड़ी देवी के आवास पर एक बार फिर राजनीति की खिचड़ी पकाने की तैयारी हो रही है। फिलहाल लालू प्रसाद पटना में हैं और उन्होंने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों को राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। करीब 6 वर्ष के बाद लालू प्रसाद राबड़ी आवास में महाभोज होगा। 2017 के बाद से यह आयोजन नहीं किया जा रहा था। पहले लालू प्रसाद की बीमारी, बाद में कोरोना महामारी की वजह से यह स्थगित होता रहा। पिछले वर्ष भी तमाम तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद के पुराने मित्र शरद यादव के निधन के बाद भोज स्थगित कर दिया गया था।
14 व 15 जनवरी को चलेगा यह भोज
पार्टी सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद थोड़ा अस्वस्थ हैं लेकिन, उन्होंने इस मकर संक्रांति के मौके पर राजद के तमाम सहयोगी दलों के साथ ही अन्य पार्टियों के साथ मिलकर दही-चूड़ा का महाभोज करने का मन बनाया है। आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद डा. मीसा भारती को सौंपी गई है। पार्टी के दूसरे नेताओं को भी कई महत्वपूर्ण काम सौंपे गए हैं। लालू प्रसाद का यह भोज करीब दो दिन, 14 व 15 जनवरी को चलेगा।
सहयोगी दलों को भेजा जाएगा निमंत्रण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू प्रसाद स्वयं फोन कर दावत में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। इसके साथ ही जदयू, कांग्रेस और वामदल के नेताओं को भी पार्टी की ओर से शुक्रवार से आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। पार्टी सूत्रों की माने तो दही-चूड़ा भोज के बाद राजद प्रमुख बिहार लोकसभा की 40 सीटों पर सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए तिथि निर्धारित करेंगे और सीटों के तालमेल को लेकर अन्य दलों की राय जानेंगे और राजद का निर्णय भी सुनाएंगे।