Bihar Politics: सरकार गंवाने के बाद पहली बार नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- 2024 में खत्म हो जाएगी जेडीयू

बिहार में जारी राजनीतिक संकट के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटना, एजेंसी। नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और एनडीए के साथ नई सरकार के गठन पर राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है… मैं जो कहता हूं वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी। INDIA गठबंधन मजबूत है। जो होता है अच्छे के लिए होता है।

जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका

 

उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है… 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या होगा अगले विधानसभा चुनाव में सीएम का हाल

काम वाले विभाग का क्रेडिट क्यों न लें

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस विभाग से बिहार के लोगों को नौकरियां मिली, बिहार में निवेश आया। उस विभाग का मंत्री हमारा है तो हम क्रेडिट क्यों ना लें। सरकार में हमारे 79 विधायक हैं, इन विभागों के मंत्री भी हमारे हैं तो हम क्रेडिट क्यों ना लें। यही मुख्यमंत्री 2020 के विधानसभा चुनाव में कहते थे कि कहां से पैसा आएगा, कहां से सरकारी नौकरी देंगे। 9 अगस्त 2022 को इनके नेतृत्व में हमने सरकार बनाई। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जी ने ऐलान किया था कि सरकारी नौकरियां देंगे। यह किसकी सोच थी। जो मुख्यमंत्री कहता था कि सरकारी नौकरी देना असंभव है, उनसे हमने संभव बोलवाने का काम किया।

नई-नई नीतियां लेकर आए

 

उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से हमने विकास के काम किए, नई-नई नीतियां लेकर आए। पर्यटन और आईटी विभाग हमारे पास था, दोनों में हम पॉलिसी लेकर आए। स्पोर्ट्स पॉलिसी हम लोगों ने लाने का काम किया। जो खेलेगा और जो पढ़ेगा उसे भी सरकारी नौकरी मिलेगी। शिक्षा विभाग किसके पास था, वह भी आरजेडी के पास था। ये जो 17 महीने में काम हुआ है, वह ऐतिहासिक है, ऐसा देश में कभी भी नहीं हुआ है।

17 साल बनाम 17 महीने की तुलना हो

 

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की सरकार के 17 साल बनाम हमारे 17 महीने की तुलना होनी चाहिए। एक विभाग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया। एक विभाग से 70 दिनों के भीतर 2 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया। 26 जनवरी को राज्यपाल ने भाषण में भी साढ़े तीन लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही। यह किसके राज में हुआ, यह किसका विजन था।

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed