JDU में अध्यक्ष पद के बदलाव पर सुशील मोदी ने खोला राज, ललन सिंह के लिए कही यह बात

पटना, BNM News। Bihar Politics: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर कटाक्ष किया। कहा कि केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के गुस्से में बदला लेने के भाव से ललन सिंह ने लालू प्रसाद से नजदीकी बढ़ाई, भाजपा से गठबंधन तोड़वाया, आरसीपी सिंह को पार्टी से निकलवाया और जदयू को लगभग बर्बाद कर दिया। सारा खेल कुर्सी का था। ललन सिंह हटे नहीं, हटाये गए, लेकिन सच छिपाने के लिए वह संसदीय क्षेत्र में समय देने के लिए अध्यक्ष-पद छोड़ने की बात कह रहे हैं। इस पर कौन भरोसा करेगा।

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव को बिहार का CM बनाने में जुटे थे ललन सिंह, नीतीश कुमार ने ‘पर’ कतरे

ललन सिंह की पूरी राजनीति प्रतिशोध से भरी रही

 

भले ही ललन सिंह सच से इन्कार करें और मीडिया को कानूनी कार्रवाई की धमकी दें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाने की हताशा से वह उबर नहीं पाए। उनकी पूरी राजनीति प्रतिशोध से भरी रही। यदि ललन सिंह की राजनीति से पार्टी का आम कार्यकर्ता संतुष्ट होता, तो उनके हटने पर दीवाली नहीं मनाई जाती। ललन सिंह का भीतरघात एक्सपोज हो गया, जिससे जदयू को चुनाव से पहले अपना संगठन ठीक करने और लालू से मुक्ति पाने का समय मिल जाएगा। ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जानकारी में लालू यादव को जेल भिजवाने के लिए सारे तिकड़म कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: JDU President : जानें क्यों माना जा रहा है जदयू में नेतृत्व बदलाव होना तय, बन चुका है संयोग

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed