Hyderabad: ओवैसी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार माधवी लता की तीखी बयानबाजी, गिनाईं कमियां और बोलीं- जंग का एलान

BJP candidate Madhavi Lata against Owaisi

हैदराबाद, एजेंसी: Hyderabad Lok Sabha Seat:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। कल ही भाजपा ने अपने कुल 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था। भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। तेलंगाना की चर्चित हैदराबाद सीट पर भाजपा ने इस बार कोम्पेला माधवी लता को उतारा है। फिलहाल, इस सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आई है, जिसमें माधवी लता ओवौसी पर तीखा वार करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि जंग का एलान कर दिया गया है।

मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा

माधवी लता ने कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र इतना उपेक्षित है कि यहां गरीबी और शैक्षणिक पिछड़ापन है। हैदराबाद लोकसभा में कोई सफाई, शिक्षा या स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है। मंदिरों और हिंदू घरों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं। बाल श्रम है।’

हैदराबाद में बहुत कुछ करने की जरूरत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को हैदराबाद से नए चेहरे के तौर पर कोम्पेला माधवी लता को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है। पुराना शहर न तो पहाड़ है और न ही आदिवासी इलाका है। यह हैदराबाद के केंद्र में है लेकिन वहां गरीबी है। निर्वाचन क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है।’ उन्होंने हैदराबाद के पुराने शहर की तुलना सोमालिया से की। कहा कि इसे उतना ही विकसित करने की जरूरत है जितना सोमालिया को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां सबसे पहले महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है।

हैदराबाद के लोगों को न्याय मिलने वाला है

अपने उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे 21 लाख वोटरों के आंसू की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई। उन लोगों को न्याय दिलवाने के लिए हमारे जीतने भी बड़े भाई वहां बैठे हुए हैं उन्होंने जंग का एलान कर दिया है। मुझे ऐसा लगता है कि सही मायने में यहां के लोगों को न्याय मिलने वाला है। मेरे नाम की घोषणा होना यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि यह हमारे 21 लाख भाई-बहनों, जो पुराने शहर से हैं, उनकी है।’

हैदराबाद लोकसभा सीट की क्यों है चर्चा?

तेलंगाना की चर्चित हैदराबाद सीट से बीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को उतारा है। फिलहाल इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं और 1984 के समय से ही इस सीट पर ओवैसी फैमिली का कब्जा रहा है। इस इलाके को ओवैसी परिवार का गढ़ माना जाता है। असदुद्दीन के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी 1984 में पहली बार इस सीट से सांसद बने और 2004 तक वो सांसद रहे। इसके बाद से असदुद्दीन ओवैसी यहां से सांसद हैं।

कौन हैं माधवी लता

डॉ. माधवी विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। हिंदुत्व के लिए वह अक्सर मुखर होती दिखाई देती हैं। अस्पताल की चेयरपर्सन होने के अलावा माधवी लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं। हैदराबाद में वह सामाजिक कामों के लिए भी जानी जाती हैं। वह ट्रस्ट और संस्थाएं हेल्थकेयर, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। वह लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं। उन्होंने कोटी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए किया था। फिलहाल हिंदू धर्म को लेकर उनके भाषण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस सीट से पहले भगवत राव ने चुनाव लड़ा था। पहली बार भाजपा ने हैदराबाद से महिला प्रत्याशी पर दांव खेला है। भाजपा ने हैदराबाद से पहली बार महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है। इससे पहले पार्टी ने भगवत राव को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, भगवत को ओवैसी से लगभग तीन लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भाजपा ने महिला उम्मीदवार को उतारकर मुकाबला कड़ा करने की कोशिश की है

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट ने चौंकाया, वरुण, मेनका और बृजभूषण को लेकर सस्पेंस बरकरार

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के जौनपुर से कृपाशंकर सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, भाजपा की पहली सूची में नाम फाइनल

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी, राजनाथ और स्मृति ईरानी… भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी से ये 51 नाम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed