Lok Sabha Election 2024: भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, मछलीशहर, भदोही सहित यूपी की 24 सीटों पर तय होंगे प्रत्याशी, इन पर लटकी तलवार
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली सीईसी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यानाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक के बाद यूपी के शेष 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। साथ ही सहयोगी दलों के कोटे की सीटे भी तय हो जाएंगी।
बता दें कि भाजपा ने अब तक यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है। जबकि दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है। ऐसे में भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों पर उम्मीदवार तय होना है। इसके लिए 18 मार्च को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यूपी लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो चुका है। अब इस पर सीईसी की बैठक में मुहर लगनी है। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी।
कई मौजूदा सांसदों का कट सकता है टिकट
सूत्रों के मुताबिक कोर कमेटी की बैठक में बाराबंकी सीट पर उम्मीदवार बदलने के साथ ही कई अन्य सीटों पर नए चेहरे उतारे जा सकते हैं। सबसे बड़ा पेंच पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और सुल्तानपुर सीट की सांसद मेनका गांधी के टिकट को लेकर फंसा है। इनके अलावा बरेली, रायबरेली, मेरठ, कैसरगंज, गाजियाबाद, प्रयागराज, बलिया, कानपुर, मैनपुरी, सहारनपुर और देवरिया सीटों पर बदलाव देखने को मिल सकता है।
मछलीशहर, भदोही और फूलपुर में भी सस्पेंस
सूत्रों की माने तो पूर्वांचल की मछलीशहर, भदोही और फूलपुर से भी भाजपा के वर्तमान सांसदों के टिकट पर सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी का एक धड़ा प्रत्याशी बदलने के मूड में है। कहा जा रहा है कि मछलीशहर से बीपी सरोज, भदोही से रमेश बिंद और फूलपुर से केशरी देवी का टिकट कट सकता है। इन सीटों पर अंतिम निर्णय आज पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में लिया जाएगा।
एनडीए से 56 सीटों प्रत्याशियों के नाम तय
भाजपा की पहली सूची में यूपी की 80 में से 51 सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी। इसके साथ ही सहयोगी दलों को पांच सीटें दिए जाने पर भी सहमति बन गई थी। जिसके आधार पर सहयोगी दलों ने अपने कोटे की सीटों पर प्रत्याशियों को करीब-करीब तय कर दिया है। इस प्रकार 56 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी लगभग तय हैं। बिजनौर, बागपत, घोसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज ये पांच सीटें भाजपा ने तीन सहयोगी दलों में बांट दी है।
इन सीटों से कई पुराने प्रत्याशियों को फिर मिलेगा मौका
बची हुई 24 सीटों पर भाजपा को प्रत्याशी घोषित करने हैं। ये वे सीटें हैं जहां पर पिछले चुनाव में जीतने व चुनाव लड़कर हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट देने से पूर्व भाजपा नेतृत्व गहन मंथन में जुटा है। हालांकि पहली सूची में घोषित 51 प्रत्याशियों के नामों को देखा जाए तो भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया। बची हुई सीटों पर भी भाजपा उसी सोच से चली तो कमोवेश सभी सीटिंग सांसदों को टिकट मिल जाएगा।
इन बड़े नामों पर बना है सस्पेंस
बची हुई जिन 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आनी बाकी है उन सीटों में पार्टी के बड़े नेता व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार की नामों पर भी सस्पेंश बना हुआ है।
ये हैं वे 24 सीटें जहां प्रत्याशियों के चयन में हो रही मशक्कत
मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, गोंडा, बदायूं, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, कैसरगंज, कानपुर, गाजीपुर, मछली शहर, बलिया, बहराइच, भदोही, देवरिया, मैनपुरी तथा फूलपुर शामिल हैं। ये वे सीटें हैं जहां पर मौजूदा सांसदों व चुनाव हारने वाले भाजपा नेताओं को लेकर संशय बना हुआ है। इनमें से अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं सामने आ रही हैं। इनमें से रायबरेली जहां से सोनिया गांधी और मैनपुरी जहां से डिंपल यादव सांसद हैं। इन दोनों सीटों पर भाजपा बहुत मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन