भाजपा विधायक रमेश मिश्रा अपने बयान से पलटे, पार्टी ने किया जवाब तलब; संगठन ने जताई नाराजगी

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः भाजपा विधायकों द्वारा अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने की मुहिम ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। जौनपुर के बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्र और पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह के बयानों पर जहां पार्टी नेतृत्व नाराजगी जताई है, वहीं  दोनों नेता 24 घंटे में ही अपने बयान से पलट गए हैं।

दोनों नेताओं ने वीडियो के जरिए अपने बयान को तोड़मरोड़कर पेश किए जाने की बात कही है। पर राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों भाजपा नेता 24 घंटे में ही अपने बयानों से पलट गए?

भाजपा ने रमेश मिश्रा से किया जवाब तलब

बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा से भाजपा ने जवाब तलब किया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को रमेश मिश्रा को फोन कर उनके विवादित बयानबाजी कर नाराजगी जाहिर की।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले आए बयान के राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रमेश मिश्रा को फोन कर उनके बयान पर जवाब तलब किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई बात करनी है तो उसके लिए पार्टी में उचित जगह पर करनी चाहिए।

मिश्रा के बयान से संगठन और सरकार को नुकसान हुआ

उन्होंने तल्ख लहजे में रमेश मिश्रा से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बयान से संगठन और सरकार को नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मिश्रा ने उन्हें भी किसी मित्र द्वारा धोखे से वीडियो वायरल करने की बात कही। मिश्रा ने उन्हें बताया कि वह शनिवार को दिल्ली में हैं, बेटे का लंदन के कॉलेज में एडमिशन कराने जा रहे हैं।

रमेश मिश्रा ने लिया यू टर्न

भाजपा नेताओं की नाराजगी के बाद विधायक रमेश मिश्रा ने यू टर्न लिया। रमेश मिश्रा ने देर शाम भास्कर को फोन कर कहा कि उनका बयान सरकार या संगठन के खिलाफ नहीं हैं। वह चाहते हैं कि सपा की ओर से अगड़े, पिछड़े और दलित वर्ग के बीच जो की खाई पैदा की जा रही है उसे समय रहते दूर किया जाए। ताकि किसी भी हालत में 2027 में फिर भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

हमारी किसी से नाराजगी नहींः रमेश मिश्रा

विधायक रमेश मिश्रा ने कहा, हमारी किसी से नाराजगी नहीं हैं, अपनी खुद से नाराजगी है। 2027 में हमारी सरकार कैसे बने इसकी चिंता कर रहा हूं। मैंने सरकार के खिलाफ बिगुल नहीं बजाया है। कोई कुछ भी सोच सकता है, मेरे बयान में लोग अनंत संभावना तलाश सकते हैं। सीएम से कोई नाराजगी नहीं है। मेरे बयान का कुछ लोग गलत अर्थ निकाल रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

भाजपा छोड़ने का प्रश्न ही नहीं

भाजपा छोड़ने के प्रश्न पर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि  मैं भाजपा का सिपाही हूं। भाजपा को मजबूत करने की बात कही है। मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मेरी मृत्यु के बाद मेरा शव भाजपा के झंडे में लपेट कर जाएगा। वहीं, सियासी गलियारे में चर्चा है कि विधायक रमेश मिश्रा राजनीतिक समीकरण के देखते हुए सपा या कांग्रेस में जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान से सियासी भूचाल, कहा- यूपी में पार्टी की हालत खराब

विधायकों के बयानों की वजह की होगी पड़ताल

सूत्रों का कहना है कि पार्टी में शीर्ष स्तर पर इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कहीं, प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशशि तो नहीं है। इसलिए पार्टी की ओर से अपने स्तर से गोपनीय तरीके छानबीन शुरू कर दी गई है कि इसके पीछे कौन है? किसके इशारे पर पार्टी के विधायक अपनी ही सरकार के अच्छे कार्यों के बजाय सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किए गए ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति की हवा निकालने पर तुले है।

जानें- क्या कहा था विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने

बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे, तभी 2027 में भाजपा की यूपी में सरकार बन सकेगी। पीडीए ने जो भ्रम फैलाया है, उससे भाजपा की स्थिति खराब है। वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। अब दो बार के विधायक रमेश मिश्रा का वीडियो सामने आया है। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा, तभी कुछ हो सकेगा।
यह भी पढ़ें-जौनपुर में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, महिला और तीनों बालक स्वस्थ

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed