BMCM Worldwide Collection: बाक्स आफिस के मैदान में बाजी मार ली बड़े मियां छोटे मियां ने, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की जोड़ी चमकी

मुंबई, बीएनएम न्यूज। BMCM Worldwide Collection: जब दो बड़ी फिल्में बाक्स आफिस पर टकराती हैं, तो कम ही ऐसा हो पाता है कि दोनों को अच्छी ओपनिंग मिल पाए। एक फिल्म का कलेक्शन अक्सर दूसरी फिल्म पर भारी पड़ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miya) और मैदान (Maidan) के साथ भी। ईद पर एक साथ रिलीज हुईं दोनों फिल्मों में स्टार पावर भरपूर है। एक ओर जहां बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ है, तो वहीं मैदान में अजय देवगन। बड़े मियां छोटे मियां मसाला कमर्शियल फिल्म हैं, तो मैदान भारतीय फुटबाल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक। इन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों का पहले दिन रुझान नजर आया बड़े मियां छोटे मियां में।

बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन मैदान जीत लिया

 

देशभर में पहले दिन फिल्म ने 15.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 7.06 करोड़ कमाए। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने महज दो दिनों में 23.28 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड कारोबार और ज्यादा चौंकाने वाला है।

इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 36.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म को ईद की छुट्टी का पूरा फायदा मिला। अब दूसरे दिन भी इसके कारोबार में अच्छा इजाफा हुआ है, जिसके बाद फिल्म की कमाई रिलीज के महज दो दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ग्रॉस कलेक्शन 55.14 करोड़ रुपये हो गया है।, वहीं मैदान फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद बड़े मियां छोटे मियां से पीछे रही। खैर, यह पहले दिन की कमाई है। बड़े मियां छोटे मियां बजट के मामले में भी मैदान से बड़ी है। बड़े मियां छोटे मियां का बजट 350 करोड़ के आसपास है, जबकि मैदान सौ करोड़ में बनी है। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां को मैदान से ज्यादा मेहनत बाक्स आफिस पर हिट साबित होने के लिए करना होगा।

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म की कहानी एक पार्सल से शुरू होती है। पूरी तरह से एक्शन जॉनर से भरपूर इस मूवी के बीच में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिला है। अक्षय और टाइगर दो अलग-अलग जेनरेशन के स्टार्स हैं और दोनों को ही मारधाड़ वाले में महारत हासिल है। फिल्म को अजय देवगन की ‘मैदान’ के साथ रिलीज किया गया है। ऐसे में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस टकराव के बीच फिल्म का कलेक्शन देखने लायक है।

 

Tag- BMCM Worldwide Collection, Bade Miyan and Chote Miyan, Akshay Kumar, Tiger Shroff

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed