Lok Sabha Election 2024: मछलीशहर से बीपी सरोज और जौनपुर से कृपाशंकर सिंह ने किया नामांकन

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन मछली शहर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बीपी सरोज और  जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया। पहले दिन भारी गहमागहमी के बीच जौनपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने चार सेटों में नामांकन किया वहीं मछली शहर सीट से वर्तमान सांसद बीपी सरोज ने तीन सेटों में पर्चा भरा।

नामांकन से पूर्व दोनों बीजेपी कैंडिडेट्स भारी संख्या में समर्थकों के साथ नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे । यहाँ पार्टी द्वारा आयोजित नामांकन सभा मे शिरकत किया उसके बाद समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना अपना पर्चा भरा।

बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष में जौनपुर सीट के लिए नामांकन स्थल बनाया गया है। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ स्वयं नामांकन पत्र दाखिल कराएं। जबकि मछली शहर लोकसभा सीट के लिए एडीएम कोर्ट में निर्वाचन अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा शीलम ने नामांकन दाखिल कराया।

भाजपा उम्मीदवारों ने जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, मछलीशहर के जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, ब्रह्मदेव तिवारी आदि के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कराया।

यह भी पढ़ेंः धनंजय सिंह को जमानत मिलने पर भड़के सपा विधायक अभय सिंह, कहा- उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन

यह भी पढ़ेंः सपा-भाजपा के लिए मुश्किल बनी जौनपुर लोकसभा सीट, धनंजय सिंह की जमानत के बाद बदल गए समीकरण

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन