BPSC Paper Leak 2024: बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, हजारी बाग में 300 परीक्षार्थी हिरासत में

पटना/हजारीबाग, BNM News :BPSC Paper Leak 2024: बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा शुक्रवार को ली गई अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टीआरई-3) का पेपर लीक होने की आशंका है। परीक्षा से पहले ही झारखंड के हजारीबाग में बड़ा साल्वर गैंग पकड़ा गया है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने हजारीबाग में छापेमारी कर परीक्षा देने पटना आ रहे 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया है। इनमें पटना, गया, नवादा और जहानाबाद समेत कई जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं। यह प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार-झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। देर रात तक हाजीपुर समेत बिहार के कई जिलों में ईओयू की छापेमारी जारी है।

सभी परीक्षार्थियों को पटना लाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन सभी परीक्षार्थियों को दो दिन पहले पांच बसों से हजारीबाग लाया गया था। होटल में रखकर इन्हें प्रश्नों के उत्तर की तैयारी करवाई गई थी। शुक्रवार अलसुबह इन्हें बिहार के विभिन्न सेंटरों में परीक्षा देने जाना था, लेकिन इससे पहले पुलिस की दबिश हो गई। परीक्षार्थियों से पूछताछ जारी है। इनके पास से मिले आंसर-की के प्रश्न-पत्र से मेल खाने की बात सामने आ रही है। इन सभी परीक्षार्थियों को पटना लाकर पूछताछ किए जाने की तैयारी है। हालांकि, परीक्षा का पेपर लीक होने की बाबत बीपीएससी और ईओयू का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है।

परीक्षा की तैयारी कराने की जानकारी मिली

 

सूत्रों के अनुसार, विभिन्न स्रोतों के जरिए ईओयू को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर ईओयू की टीम हरकत में आई और पटना, हाजीपुर समेत कई जिलों में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य को हिरासत में लिया। पूछताछ में हजारीबाग में परीक्षार्थियों को रखकर आंसर-की के जरिए परीक्षा की तैयारी कराने की जानकारी मिली। ईओयू ने झारखंड पुलिस से जानकारी साझा की और फिर त्वरित कार्रवाई कर 300 परीक्षार्थियों को एक साथ पकड़ा। सभी अलग-अलग बसों से पटना आ रहे थे। परीक्षार्थियों के साथ होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया है। होटल से इन परीक्षार्थियों के साथ 600 एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं। परीक्षार्थियों के होटल से बिहार स्वास्थ्य समिति के उप-सचिव का बोर्ड लगा वाहन स्कार्पियो (बीआर 01 पीई 9091) को भी जब्त किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल बरामद नहीं किया गया है। इन सभी के मोबाइल पहले ही साल्वर गिरोह के द्वारा जब्त कर लिए गए थे।

नौ फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए

 

परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर से तीन, औरंगाबाद से दो, भागलपुर, रोहतास, दरभंगा व भोजपुर से एक-एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। मुजफ्फरपुर से एक गिरफ्तारी की गई, जबकि पहचान गलत बताने पर एक संदिग्ध को भी पकड़ा गया।

परीक्षा रद होगी या नहीं, आज हो सकता है निर्णय

 

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने को लेकर ईओयू शनिवार को रिपोर्ट दे सकती है। ईओयू की टीम अब तक की कार्रवाई और गड़बडि़यों की रिपोर्ट बना रही है, जिसे राज्य सरकार के जरिए बीपीएससी को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर शनिवार को परीक्षा को रद करने की कार्रवाई की जा सकती है।

पेपर लीक से इंकार

 

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव रवि भूषण ने कहा कि आयोग के पास प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना शाम तक किसी भी माध्यम से नहीं मिली है। यदि ईओयू या अन्य जांच एजेंसी किसी तरह की रिपोर्ट देती है तो उसके अनुसार कार्रवाई व निर्णय किया जाएगा।

साल्वर गैग का सदस्य निकला शिक्षक, आठ एडमिट कार्ड बरामद

 

मुंगेर : बीपीएससी की ओर से संचालित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेंटिग से प्रश्न उपलब्ध कराकर मोटी राशि ऐंठने वाले साल्वर गैंग के सदस्य को हवेली खड़गपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मनीष कुमार टेटिया बंबर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। पुलिस ने भलुआकोल गांव स्थित मनीष के घर से आठ एडमिड कार्ड भी बरामद किया है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपित मनीष को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मनीष ने पुलिस को बताया कि परीक्षा की सेंटिग करने में उसके साथ दो और साथी पंकज कुमार और अमित कुमार खड़गपुर अनुमंडल के अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक है। तीनों मिलकर शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी राशि लेते थे।

 

यह भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed