कनाडा से 9 साल बाद लौटी दुल्हन गिरफ्तार, बहन की शादी के लिए लौटी भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

नरेंद्र सहारण, BNM News कुरुक्षेत्र: लुधियाना के दूल्हे से धोखा करने वाली कुरुक्षेत्र की दुल्हन बहन की शादी के चक्कर में 9 साल बाद पकड़ी गई। कनाडा में रह रही इस दुल्हन को भारत में उतरते ही एयरपोर्ट पर काबू कर लिया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। इस युवती जैसवीन ने जगराओं के युवक से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (Contract Marriage) की थी लेकिन कनाडा जाने के बाद युवक को नहीं बुलाया। जिसके बाद उस पर 28 लाख के फ्रॉड का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनाडा से आई महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर ले लिया गया है। महिला भारतीय मूल की है और नौ साल पुराने मामले में फरार चल रही थी।

कनाडा जाने के समझौते के तहत हुआ रिश्ता

कुरुक्षेत्र की रहने वाली जैसवीन (Jaisveen) का जगराओं में रायकोट के जगरूप  (Jagroop)से रिश्ता तय हुआ। लड़की के IELTS में अच्छे बैंड थे। वह कनाडा जाना चाहती थी, लेकिन रुपए नहीं थे। रायकोट के जगरूप के पास रुपए थे लेकिन IELTS बैंड नहीं थे। इसके बाद दोनों के बीच इस समझौते पर रिश्ता तय हुआ कि जगरूप और जैसवीन की शादी करवा दो। जैसवीन कनाडा जाएगी और फिर लड़के को भी वहां स्पाउस वीजा पर बुला लेगी।

नवंबर 2015 में शादी हो गई

कॉन्ट्रैक्ट मैरिज की शर्तों के साथ यह भी तय हुआ कि लड़के के कनाडा पहुंचने के बाद अगर लड़का-लड़की साथ रहना चाहें तो ठीक, वर्ना वे अलग-अलग भी रह सकते हैं। रिश्ते को आगे निभाने पर उनकी मर्जी होगी। इसके बाद 4 नवंबर 2015 को दोनों की शादी हो गई।

कनाडा भेजने पर 28 लाख खर्च हुए

जगरूप ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद जैसवीन को कनाडा भेजने की तैयारी शुरू हो गई। उसकी शॉपिंग से लेकर टिकटों का खर्च उन्होंने उठाया। यही नहीं, उसकी पढ़ाई वगैरह का भी खर्चा उन्होंने किया। इसमें उनके करीब 28 लाख खर्च हो गए। जिसके बाद लड़की कनाडा चली गई।

कनाडा की पीआर मिली तो बात करनी बंद कर दी

जगरूप ने पुलिस को बताया कि कनाडा जाने के बाद पहले तो जैसवीन उससे बातचीत करती रही। तब तक वह वीजा पर ठहरी थी। इसके बाद जब उसे कनाडा में परमानेंट सिटीजनशिप (पीआर) मिल गई तो भी उसे कनाडा नहीं बुलाया। उल्टा उससे बात करना कम कर दिया और बहाने से बात करने से बचने लगी। कनाडा बुलाने के नाम पर भी टालमटोल करने लगी।

धोखे का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी

उनका परिवार सास-ससुर से मिला तो उन्होंने भी कोई तसल्ली वाला जवाब नहीं दिया। जब उन्हें धोखे का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने साल 2021 में जैसवीन व अन्य के खिलाफ थाना रायकोट में केस दर्ज कर लिया। हालांकि जैसवीन कनाडा में थी तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

ऐसे पकड़ी गई जैसवीन

हालांकि जैसवीन को पुलिस रिकॉर्ड में फरार दिखा पुलिस ने उसका लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करवा दिया था। शादी को 9 साल और केस को करीब 3 साल बीतने के बाद जैसवीन को लगा कि मामला ठंडा पड़ गया है। इस वजह से वह कनाडा से बहन की शादी में शामिल होने आ गई। जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी तो इमिग्रेशन अफसरों ने उसके कागजात चेक किए। तब लुक आउट सर्कुलर से जांच करने पर कन्फर्म हो गया कि ये जैसवीन ही है, जो लुधियाना के केस में वांटेड है।

लुधियाना पुलिस को संपर्क किया

दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसवीन को डिटेन करने के बाद इमिग्रेशन अफसरों ने लुधियाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने FIR का रिकॉर्ड खंगाला तो जैसवीन की पूरी जानकारी मिल गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे हिरासत में लेकर आ गई। जैसवीन मूल रूप से अजीत नगर कुरुक्षेत्र की रहने वाली है। पहले वह लुधियाना के दोराहा में नानी के पास रहती थी। हालांकि जब उन्हें केस का पता चला तो वह करनाल रहने चले गए।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की उचाना हल्के को बड़ी सौगात, 34 करोड़ के चार बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed