Jaunpur News: बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटकर वर्तमान सांसद को फिर से बनाया उम्मीदवार, जानें- श्याम सिंह यादव ने क्या कहा

shyam singh yadav jaunpur

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट से मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटकर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। श्याम सिंह यादव आज यानि नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि देर रात बहन जी यानी मायावती का फोन आया और कहा कि आपको दोबारा वहां से प्रत्याशी बनाया जा रहा है।

खुद को बताया सौभाग्यशाली

टिकट मिलने पर श्याम सिंह यादव ने कहा कि उन्होने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि रात 1 बजे मुझे बहन जी ने फोन किया और अपने आशीर्वाद से नवाजा और कहा कि आपको फिर से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बना रही हूं। अपने कागज वगैरह तैयार कर लो। मैं तो आज बाहर के लिए निकलने वाला था, ये तो संयोग है कि उनका फोन आ गया रात को। मेरे सब पेपर वगैरह तैयार हैं।

ज्योतिषी ने की है भविष्यवाणी

टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए श्याम सिंह यादव ने कहा कि रात को मैं जल्द सो गया था क्योंकि मुझे आउट ऑफ स्टेशन जाना था। रात को बहन जी का फोन आ गया.. अब कुछ दिन संसदीय क्षेत्र में रहूंगा। 1 बजे के आसपास नामांकन करूंगा। मुझे लगता है कि सिराज-ए-हिंद की जनता मुझे आशीर्वाद देगी। एक ज्योतिषी ने मुझसे कहा था कि अगला एमपी आपको ही होना है। तो मैंने उनसे कहा कि यहां टिकट तो मिला नहीं तो सांसद कैसे बनूगां? तो उसने कहा कि ये तो मैं नहीं जानता हूं, लेकिन ऐसा योग कह रहा हूं… कल रात कॉल आ गया…।

रविवार को भी आई थी टिकट कटने की खबर

आपको बता दें कि रविवार को भी ऐसी खबरें आई की बसपा ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है। लेकिन पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि टिकट बदलने की खबर गलत है। लेकिन अब पार्टी ने श्रीकला का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट देकर रविवार की खबर को सही साबित कर दिया है।

जानें श्याम सिंह यादव के बारे में

यूपी के जौनपुर जिले से वर्तमान में 17 वीं लोकसभा में एक संसद सदस्य श्याम सिंह यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वे बहुजन समाज पार्टी के राजनेता है। वहीं अगर बात करें श्याम सिंह यादव के जीवन की तो उनका जन्म 31 मार्च 1954 को पिता उमा शंकर सिंह यादव और माता इंद्रावती यादव के घर जौनपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। श्याम सिंह यादव ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस (1976) और एलएलबी (1979) की डिग्री हासिल की थी। श्याम सिंह की शादी 11 मार्च 1986 को पुष्पा यादव से हुई थी। जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है वह पेशे से एक वकील और कृषिविद् हैं।

यह भी पढ़ें- धनंजय सिंह की पत्नी का नामांकन के बाद टिकट कटा, जौनपुर से मायावती ने बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed