आस्ट्रेलिया में करनाल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दो वर्ष पहले स्टडी वीजा पर गया था युवक; परिवार का था इकलौता चिराग

नरेन्द्र सहारण, करनाल : आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में घरौंडा थाना क्षेत्र के गांव गगसीना निवासी एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने मेलबर्न में रह रहे हरियाणा के ही कुछ युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार ने बेटे का शव स्वदेश मंगाने की मांग की है।

गांव गगसीना निवासी जितेंद्र ने बताया कि उनका 22 वर्षीय पुत्र नवजीत संधू आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्टडी वीजा के लिए वर्ष 2022 से गया हुआ था। शनिवार की देर रात मलबर्न से ही नवजीत के दोस्त ने मोबाइल पर उनको सूचना दी कि नवजीत की हत्या कर दी गई है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेलबर्न में नवजीत के आसपास जिला करनाल के कुछ और भी युवक रहते हैं। जिनकी नवजीत से जान पहचान है और शनिवार को नवजीत अपने एक दोस्त का सामान उठाने के लिए जिला करनाल के ही कुछ युवकों के कमरे पर गया था। जहां नवजीत के दोस्त और करनाल के उन युवकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई।

झगड़े से बचने के लिए नवजीत बाहर अपनी गाड़ी में आकर बैठ गया। इसके बाद बाकी युवक बाहर आए और नवजीत के साथ हाथापाई की। नवजीत की छाती पर चाकुओं से वार किये। जिससे नवजीत बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

लंदन में रह रहे युवक ने परिजनों को दी सूचना

नवजीत की मौत की सूचना गुरमीत ने शुभम निवासी बल्ला गांव के जो फिलहाल लंदन में रह रहा है। उसे फोन कर सारी जानकारी दी। जिसके बाद शुभम ने नवजीत के पिता को कांफ्रेंस पर लेकर सारी बात बताई। जैसे ही सूचना उन्हें लगी तो परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे में गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों की मांग है कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। जिन्होंने उसके लड़के के साथ यह घटना की उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वहीं उसके बेटे के शव को भारत लाया जाए ताकि परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके।

यह भी पढ़ेंः यमुनानगर के युवक को पुर्तगाल में बनाया बंधक, ईरान में कई महीने भूखा-प्यासा रखा; एजेंट ने 5 लाख रुपए हड़पे

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed