Jaunpur News: धनंजय सिंह का इंतजार किए बिना श्रीकला ने गुपचुप तरीके से किया नामांकन, कहा- जौनपुर की पतोहू हूं
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः छठे चरण को लेकर हो रहे नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह ने नामांकन किया। वह गुपचुप तरीके से नामांकन करने पहुंची। जिसकी जानकारी न तो पुलिस न ही एलआईयू को थी। वह वर्तमान में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं। श्रीकला ने दो सेट में अपना नामांकन किया है।
नामांकन के बाद नामांकन के बाद श्रीकला ने कहा आज शुभ मुहूर्त है, इसलिए नामांकन किया। धनंजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं, वे रास्ते में है। उन्होंने कहा कि आज दिन अच्छा है नामांकन कर दिजिए। उनके आने के बाद मैं दूसरा नामांकन सेट दाखिल करूंगी। श्रीकला ने कहा कि जौनपुर से हमारी जीत सुनिश्चित है, सभी वर्गों का प्यार और सहयोग मिल रहा है। यहां कोई लड़ाई में नहीं है, हमारी किसी से लड़ाई नहीं है। हम जौनपुर के निवासी हैं, यहां की पतोहू (बहू) हूं और आपके भइया (धनंजय सिंह) की मेहरारू (पत्नी) हूं।
Uttar Pradesh, Jaunpur: BSP leader Shrikala Dhananjay Singh arrives at the Collectorate office and files her nomination, says, ‘Today is an auspicious day as it is Labor Day, hence the nominations are being filed today.’ pic.twitter.com/mJq2gbozl4
— IANS (@ians_india) May 1, 2024
बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं। धनंजय सिंह को वर्ष 2020 में लाइन बाजार थाना में अपहरण व रंगदारी के मामले में दर्ज मुकदमे में सात साल की सजा हुई है। हालांकि बीते शनिवार को उन्हें प्रयागराज हाईकोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट द्वारा सजा में कोई ढील देने के कारण धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को बुधवार को सुबह बरेली जेल से रिहा किया गया है। देर शाम तक वो जौनपुर पहुंचेंगे और अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Uttar Pradesh: BSP candidate Shrikala Dhananjay Singh arrived to file nomination for the Jaunpur Lok Sabha seat. pic.twitter.com/ZQzamN8oIM
— IANS (@ians_india) May 1, 2024
भोजपुरिया स्टाइल में प्रचार कर रही श्रीकला
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार और बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का अलग अंदाज इन दिनों चर्चा में है। श्रीकला रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी स्टाइल में चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं। जनसभा में श्रीकला खुद को धनंजय सिंह की ‘मेहरारू’ (पत्नी) कहती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, श्रीकला के इस अंदाज को देख लोग ठहाका लगाने लगते हैं। बता दें कि जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने अपना चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। बीते दिनों श्रीकला क्षेत्र के दौरे पर थीं, इस दौरान उन्होंने रास्ते में गोलगप्पे खाए और समोसे की दुकान पर भी गईं। उन्होंने लोगों से कहा कि आपका सहारा चाहिए बिना आपके हम कुछ नहीं हैं। इसी बीच एक जनसभा में उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लोगों से अपील की और कहा कि हम आपके धनंजय भैया की मेहरारू हैं, हमें वोट नहीं दिए तो झगड़ा करेंगे, समझ लीजिए।
समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अशोक सिंह ने दाखिल किया पर्चा
समाज विकास क्रांति पार्टी के जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को पुन: पर्चा दखिल किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को एक सेट में अपना नामांकन पत्र सौंपा। अशोक सिंह ने मंगलवार को भी जौनपुर लोकसभा सीट से एक सेट में नामांकन किया था। अशोक सिंह महाराष्ट्र में उद्यमी हैं। बीते दिनों आचार संहिता के उल्लंघन में उनके खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और वे जेल भी गए थे।
यह भी पढ़ें- बरेली जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन