रोहतक में बसपा उम्मीदवार और पदाधिकारी आमने-सामने, राजेश बैरागी बोले- संविधान बचाने के लिए दीपेंद्र हुड्डा को दिया समर्थन
नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Rohtak News: रोहतक लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार और पदाधिकारी आमने सामने आ गए हैं। दोनों एक दूसरे पर अन्य पार्टियों द्वारा मैनेज होने का आरोप लगा रहे हैं। इस बारे में रोहतक से बसपा उम्मीदवार रहे राजेश कुमार बैरागी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीएसपी पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे भाजपा से मैनेज है, वे उनके पक्ष में लाबिंग कर रहे हैं। साथ ही कहा कि उनसे बार-बार फंड के नाम पर पैसों की मांग की जा रही थी। भाजपा को हराने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ही प्रबल दावेदार दिखे, इसलिए संविधान बचाने के लिए उन्होंने नामांकन पत्र वापस लेकर दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन दिया है।
दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
इससे पहले बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर राजेश बैरागी को मैनेज करने का आरोप लगाया था। इसका जवाब देते हुए राजेश बैरागी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा का समर्थन करने के करीब 10 दिन बाद अब प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी जो प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है, इससे लगता है कि राजबीर सोरखी या पूरी बसपा पार्टी मैनेज हो रखी है।
अनावश्यक पैसों की कर रहे थे मांग
राजेश बैरागी ने कहा कि उनका नामांकन पत्र वापस लेने का उद्देश्य यही था कि इन्होंने उससे अनावश्यक पैसे की मांग की। बार-बार फंड मांगा जा रहा था। 4 मई को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके बाद कई तरह के फंड के नाम पर पैसे मांग रहे थे, जिसके कारण तंग होकर नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैनेज वे नहीं, बीएसपी के पदाधिकारी हो रखे हैं। अगर ये साफ-सुधरे होते तो बीजेपी से मैनेज थोड़ी होते।
भाजपा हराने के लिए दीपेंद्र को दिया समर्थन
उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है। भाजपा हारेगी तो संविधान बचेगा। रोहतक में एक मजबूत उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा हैं, इसलिए उनको समर्थन दिया है। दीपेंद्र गरीब, कमेरा और पिछड़ा वर्ग की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा को हराने के लिए दीपेंद्र हुड्डा का समर्थन किया। उन्होंने बसपा से टिकट ली थी और चुनाव मैदान में आए थे, लेकिन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका सहयोग तक नहीं किया। कहीं पर चुनाव प्रचार तक के लिए नहीं गए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन