Budget 2024 Speech Highlights: युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए बजट में कई एलान, जानिए वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें

केंद्र4य वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 पेश किया

नई दिल्ली, BNM News: Interim Budget 2024 News in Hindi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 का अंतरिम बजट कर दिया। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश क‍िए जा रहे इस बजट में किसानों, महिलाओं के लिए कुछ ऐलान किए गए हैं। डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए बंपर ऑफर

वित्त मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के चार स्तंभों महिला, किसान, युवा और गरीबों के लिए योजनाओं की काफी चर्चा की है। निर्मला ने अपने भाषण में इन चार का काफी जिक्र किया। चुनाव से पहले सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं का भी जिक्र किया।

सोलर एनर्जी और गरीबों के घर पर सरकार का ध्यान

कोविड के चुनौती के बावजूद केंद्र सरकार ने गरीबों को घर मुहैया कराया। हम 3 करोड़ घर के लक्ष्य को बनाने के करीब हैं। 2 करोड़ और घर अगले 5 साल में बनेंगे। छत के ऊपर सोलर एनर्जी के लिए 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लेगेंगे। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घोषणा की थी।

किसानों के लिए विशेष

निर्मला ने कहा कि डेयरी किसानं की सहायता के लिए योजना बनेगी। तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए कार्यनीति बनेगी। तेज विकास के लिए आर्थिक नई नीतियां बन रही हैं। पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को हुआ है लाभ। पीएम मत्स्य योजना से 55 लाख नए रोजगार मिलेंगे।

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

निर्मला ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं। टैक्स स्लैब में भी फिलहाल कोई बदलाव नहीं। निर्मला ने कहा कि परंपरा के मुताबिक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। आयात शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

निर्मला ने बताया लखपति दीदी का लक्ष्य कितना बढ़ा

निर्मला ने कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं। अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है। लखपति दीदी इसी का हिस्सा हैं।

जुलाई में पेश करेंगे पूर्ण बजट

निर्मला ने कहा कि जुलाई के पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत का पूरा नजरिया रखेगी। अपने अनुमान को रिवाइज करेंगे। 2023-24 के अनुमान को रिवाइज करेंगे। 2023-24 में कुल व्यय का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये का है। 2023-24 में 30.03 लाख करड़ की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद। वित्तीय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी का अनुमान।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed