हरियाणा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, पेश किया मनोहर सरकार का रोडमैप

Haryana Governor

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने 46 मिनट के बजट अभिभाषण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की भविष्य की योजनाओं से पूरे प्रदेश को अवगत कराया। राज्यपाल ने भाजपा सरकार के प्रमुख फैसलों की जानकारी देते हुए गरीबों को रहने के लिए मकान की छत तथा लोगों को रोजगार की कड़ी में हर हाथ को काम देने की सरकार की प्रतिबद्धता सदन के सामने पेश की। राज्य सरकार का जोर 60 हजार सरकारी नौकरियां देने के साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार प्रदान करते हुए उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का रहेगा। राज्य सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नये अवसर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। साथ ही, सरकार ने राज्य के करीब सवा करोड़ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी है।

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। 22 फरवरी को कांग्रेस द्वारा सरकार के विरुद्ध दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और 23 फरवरी को वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा-2 का अंतिम बजट पेश करेंगे। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान हरियाणा को मिल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश सरकार विभिन्न स्वरोजगार की योजनाओं के तहत नागरिकों को बैंकों से ऋण मुहैया करवाएगी, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें।

राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, चंद्रायन-3 की सफल लैंडिंग, आदित्य एल-1 और जी-20 शिखर सम्मेलन को प्रमुखता से उठाया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के करीब आधे घंटे के बाद इस पर चर्चा भी आरंभ हो गई है। बुधवार को भी चर्चा होगी और फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तापक्ष व विपक्ष के विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों व सुझावों पर अपना उत्तर देंगे। विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए फील्ड में निकल पड़ेंगे।

गरीबों को प्लाट, फ्लैट और पांच लाख तक का इलाज

 

राज्यपाल ने अभिभाषण में बताया कि ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ पोर्टल पर अभी तक 2 लाख 90 हजार लोग प्लाट व फ्लैट के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला व सोनीपत में गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर फ्लैट तथा बाकी शहरों में प्लाट देने का निर्णय लिया है। यह योजना केंद्र सरकार की शहरी व ग्रामीण आवास योजना से अलग है। 1 लाख 80 हजार रुपये तक सालाना आय वाले सभी परिवारों को आयुष्मान भारत-हरियाणा योजना में कवर किया गया। इसके तहत परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

जनसंवाद से दूर हुई प्रदेश के लोगों की समस्याएं

 

‘जनसंवाद’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें दूर करने का मौका मिला है। जनसंवाद में कई ऐसे सुझाव भी आए हैं, जिनके आधार पर सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए हैं। जनसंवाद पोर्टल भी बनाया गया है, ताकि लोगों की समस्याओं, शिकायतों व सुझावों को इसमें अपलोड कर उन पर कार्रवाई की जा सके।

फर्जीवाड़ा बंद होने से 1182 करोड़ का सालाना लाभ

 

‘आधार’ से अलग हरियाणा द्वारा शुरू किए गए परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) ने हरियाणा को नई पहचान दी है। राज्यपाल ने सदन में कहा कि 71 लाख 42 हजार परिवार अभी तक पीपीपी में पंजीकृत हो चुके हैं। सरकार ने सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के जरिये देने की शुरूआत की। इन योजनाओं को पीपीपी के साथ जोड़ने का फायदा यह हुआ कि प्रदेशभर में विभिन्न योजनाओं के 36 लाख 75 हजार ऐसे लाभार्थी पकड़े गए, जो फर्जी तरीके से गरीबों की योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। इससे 1182 करोड़ 23 लाख रुपये से अधिक की बचत हुई।

करनाल से फर्रुखनगर तक दो नई रेल लाइन

 

रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन कंपलीट हो चुकी है। 16 फरवरी को पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं। हरियाणा में दो नई रेल लाइन और बनेंगी। करनाल से यमुनानगर तथा फरुर्खनगर से झज्जर तक नई रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्रालय की मंजूरी के बाद इन दोनों लाइनों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो रही है।

इन योजनाओं पर आगे बढ़ रहा प्रदेश

 

-प्रदेश की तीन यूनिवर्सिटी में हिंदी में बी-टेक पाठ्यक्रम शुरू
-हरियाणा पुलिस में 15 प्रतिशत की जाएगी महिलाओं की संख्या
-151 वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन महिलाओं के हाथों में
-गरीब परिवारों को मकान मरम्मत के लिए 80 हजार की मदद
-रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये तक ब्याज रहित कर्जा
-44.87 लाख परिवारों को हर माह मुफ्त गेहूं-बाजरा वितरण
-60 हजार खाली पदों को भरने की सरकार शुरू कर चुकी कवायद
-प्रदेश के 11 जिलों में बनाए जा रहे सरकारी मेडिकल कालेज
-1 लाख 15 हजार 518 गरीब बेटियों के हाथ किए पीले
-एससी व बीसी परिवारों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग का प्रबंध
-अकुशल श्रमिकों के वेतन में हर छह माह में बढ़ोतरी
-हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जा रही किसानों की 14 फसलें
-अप्रैल से हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से सर्विस होगी शुरू
-जून तक प्रदेश के नौ शहरों में शुरू होगी एसी सिटी बस सर्विस।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed