जौनपुर में दबंगों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली, हालत गंभीर; जानें- क्या है विवाद का कारण
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रामीपुर गांव में बुधवार की शाम रंजिश में दबंगों ने पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मार दी। गाेली मुकेश के बाएं हाथ और पेट में लगी। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए। वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मुकेश को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घायल सत्य प्रकाश ने बताया तीन आरोपियों का नाम
घायल सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया, वह दुकान के बाहर मौजूद थे। तभी पंकज तिवारी, भगवान तिवारी और शिशु तिवारी आए। तीनों मुझसे बहस करने लगे। गाली-गलौज की। विरोध किया तो इन लोगों ने मुझे गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों की ओर से मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है।
बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
सीओ अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि कल शाम को बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। गांव रामीपुर के दो परिवार सत्य प्रकाश तिवारी और दीपक तिवारी उर्फ़ भगवान तिवारी के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इसे लेकर दीपक तिवारी ने सत्य प्रकाश तिवारी पर गोली चला दी। घायल का इलाज जौनपुर जिला चिकित्सालय में हो रहा है।
गोली लगने के बाद तुरंत उन्हें बदलापुर में प्राथमिक उपचार कराया गया। यहां उनके हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन