बंगाल के राज्यपाल को कलकत्ता विश्वविद्यालय के दो छात्रों संगठनों ने दिखाए काले झंडे

कोलकाता, BNM News: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कलकत्ता विश्वविद्यालय पहुंचने पर दो छात्र संगठनों ने काले झंड़े दिखाए। राज्यपाल बुधवार को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। राज्यपाल बोस का काफिला विश्वविद्यालय के द्वार पर पहुंचने पर तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) और वामपंथी छात्र संगठन एआइडीएसओ के छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि काफिला परिसर के अंदर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को दूर ही रोका गया।

टीएमसी ने स्थाई कुलपति की तत्काल नियुक्ति की मांग की

 

टीएमसीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण कलकत्ता विश्वविद्यालय में चरमरा रहे मूलभूत ढांचे के लिए राज्यपाल को जिम्मेदार ठहराते हैं और स्थाई कुलपति की तत्काल नियुक्ति की मांग करते हैं। वामपंथी एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की छात्र शाखा एआइडीएसओ ने भी टीएमसीपी के समान ही मांग की। साथ ही उसने नइ शिक्षा नीति 2020 को रद करने की भी मांग की। बोस कलकत्ता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय आए थे। छात्रों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं जिनमें ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘हम कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग करते हैं’ लिखा था। कलकत्ता विश्वविद्यालय में पिछले साल मार्च से स्थायी वीसी के बिना है और उच्च शिक्षा मंत्री ने बोस द्वारा कार्यवाहक वीसी के रूप में सांता दत्ता की नियुक्ति का विरोध किया है, जो राज्य विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर हैं। बोस ने इस संबंध में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed