सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ता को गाली देना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को गाली देने वाले युवक और उसके साथी के खिलाफ शाहगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी युवक शाहगंज का रहने वाला है और फिलहाल राजधानी लखनऊ में रहता है।

भाजपा कार्यकर्ता को दी गाली

जानकारी के मुताबिक शाहगंज कस्बे के रामलीला भवन चौक निवासी ईशान राम जायसवाल प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा की सोशल मीडिया सेल के सदस्य हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी कि शाहगंज के डफलटोला मोहल्ला निवासी राज त्रिपाठी नामक युवक ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वो भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को अश्लील व भद्दी गालियां दे रहा है। उन्हें बारी बारी से देख लेने की धमकी दे रहा है।

साथ में उसका साथी भाजपा कार्यकर्ताओं को घसीटने और उठाकर मारने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी समाज में अशांति और दंगे का माहौल पैदा करने के लिए ऐसी वीडियो पोस्ट कर रहा है ।

पुलिस ने की मुकदमा दर्ज

शिकायतकर्ता ने उक्त वीडियो से संबधित वीडियो फाइल पुलिस को सौंपते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने संबधित धाराओं में राज त्रिपाठी हाल निवासी विनीत खंड, गोमतीनगर, लखनऊ और अनुराग नामक युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः पानी की टंकी में गिरने से मासूम की मौत, 2 बहनों का इकलौता भाई था श्रेयांश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed