Child Trafficking Gang: दिल्ली में बच्चा चौर गिरोह का पर्दाफाश, जानें- कैसे करते थे मासूमों का सौदा; क्या लगती थी इनकी कीमत

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः देश की राजधानी दिल्ली में बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक बार ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई की टीम को मौके से अब तक कुल 7-8 नवजात बच्चे मिले जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। यही नहीं, मौके से टीम ने कुछ आरोपियों को भी पकड़ा है।

सीबीआई दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बीते शुक्रवार से ही सक्रिय है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि यह गैंग अस्पताल से ही नवजात बच्चों को चुराकर फरार हो जाता था।  इस मामले में संलिप्त सात लोगों को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार भी किया है। ये गैंग चोरी किए गए बच्चों को सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से निःसंतान माता-पिता को बेचते थे।

एजेंसी को मिले दो नवजात

सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि हमें इनपुट मिले थे इसी आधार पर हमारी टीम ने हरियाणा और दिल्ली के सात ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में हमें एक डेढ़ दिन तो दूसरा 15 दिन के दो नवजात मिले। यह गिरोह इन्हें बेचने की फिराक में था।

कौन हैं गैंग के लोग

जिन सात आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सोनीपत के नीरज, दिल्ली के पश्चिम विहार की इंदु, पटेल नगर का अस्लम, कन्हैया नगर की पूजा कश्यप, माल्विय नगर की अंजली, कविता और रितू के तौर पर हुई है।

कैसे बेचते थे बच्चा

पकड़े गए आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह लोग बच्चों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया करते थे। आमतौर पर ये फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर गोद लेने वाले इच्छुक निःसंतान दंपत्तियों से संपर्क किया करते थे।

कितने में होता था एक बच्चे का सौदा

अधिकारी ने बताया कि ये वास्तविक माता-पिता और सरोगेट माताओं से भी बच्चा खरीदकर निःसंतान दंपत्तियों को बेचा करते थे। एक नवजात की कीमत चार से छह लाख रुपये होती थी। इन्होंने कई निःसंतान माता-पिता के साथ लाखों रुपये की ठगी भी की है। तलाशी के दौरान इनके पास से साढ़े पांच लाख रुपये कैश और गोद लेने से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

छापेमारी की शुरुआत शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से केशवपुरम इलाके से की गई। जो शनिवार को भी जारी रही। इस बीच सूत्रों का कहना है कि सात-आठ बच्चों को बरामद भी किया गया है। इनमें दो-तीन बच्चे कुछ ही दिन पहले जन्मे हैं। इस मामले में सीबीआई ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सीबीआई को पुख्ता इनपुट मिला था। जिसके आधार पर सीबीआई ने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान यहां एक घर से सीबीआई को दो नवजात शिशु मिले हैं। इस घर के अलावा भी अन्य जगहों से बच्चे बरामद किए गए हैं। बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी का यह मामला केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर और इससे भी बाहर से जुड़ा बताया जा रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed