Child Trafficking Gang: दिल्ली में बच्चा चौर गिरोह का पर्दाफाश, जानें- कैसे करते थे मासूमों का सौदा; क्या लगती थी इनकी कीमत
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः देश की राजधानी दिल्ली में बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी को देखते हुए आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक बार ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई की टीम को मौके से अब तक कुल 7-8 नवजात बच्चे मिले जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। यही नहीं, मौके से टीम ने कुछ आरोपियों को भी पकड़ा है।
सीबीआई दिल्ली में बच्चा चोरी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए बीते शुक्रवार से ही सक्रिय है। जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि यह गैंग अस्पताल से ही नवजात बच्चों को चुराकर फरार हो जाता था। इस मामले में संलिप्त सात लोगों को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार भी किया है। ये गैंग चोरी किए गए बच्चों को सोशल मीडिया पर विज्ञापन के माध्यम से निःसंतान माता-पिता को बेचते थे।
एजेंसी को मिले दो नवजात
कौन हैं गैंग के लोग
कैसे बेचते थे बच्चा
कितने में होता था एक बच्चे का सौदा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन