सीबीआइ ने बंगाल के तृणमूल के विधायक और पार्षदों के आवासों पर छापे मारे , 35 लाख की नकदी और सोना जब्त
कोलकाता, बीएनएम न्यूज : सीबीआइ ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और दो पार्षदों सहित पार्टी के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बाप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापा मारा। सीबीआइ अधिकारियों ने विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास से 35 लाख रुपये नकद, 100 ग्राम सोना व कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में छापेमारी
सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। सीबीआइ अधिकारियों ने विधायक जफीकुल इस्लाम के आवास पर 12 घंटे तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों का दावा है कि विधायक के बाथरूम से करीब आठ लाख रुपये, बेडरूम से करीब 24 लाख रुपये, इसके अलावा घर के अन्य कमरों से भी कई लाख रुपये मिले हैं। कुल मिलाकर दावा किया जा रहा है कि विधायक के घर से 35 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
लगातार चल रही है छापेमारी
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में इससे पहले गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 50 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई थी। अधिकारियों ने कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं से जुड़े विभिन्न स्थानों पर समानांतर छापेमारी की है। कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सजल सरकार से पूछताछ की है, जो अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ संयुक्त रूप से एक निजी बैचलर आफ एजुकेशन (बीएड) कालेज भी चलाते हैं। इसके अलावा डीएलडी कालेज चलाने वाले श्यामल कर के घर भी छापेमारी की है। मुर्शिदाबाद में भी कई तृणमूल नेताओं के घर पर छापेमारी की गई है।