सिद्धू मूसेवाला की मां के IVF तकनीक से गर्भधारण पर केंद्र सरकार ने मांगा जवाब, क्या नियमों को तोड़ा गया है

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 58 वर्षीय मां चरण कौर (Charan Kaur) की आइवीएफ तकनीक से गर्भधारण के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जबाव मांगा है और मामले की जांच के लिए कहा है।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की मां चरण कौर ने बीते 17 मार्च को आइवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balbir Kaur) से मंगलवार रात को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर पंजाब सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि आइवीएफ तकनीक को लेकर सरकार उनके परिवार को परेशान कर रही है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का 14 मार्च का एक पत्र साझा किया, जिसमें चरण कौर के आइवीएफ इलाज का ब्योरा मांगा गया था।

पत्र में कहा गया है कि आइवीएफ तकनीक के तहत जाने वाली महिला के लिए निर्धारित आयु सीमा 21-50 वर्ष है, जबकि चरण कौर की उम्र 58 वर्ष है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने ही चरण कौर के नवजात बेटे मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी थी। बुधवार को मानसा के एसएसपी डा. नानक सिंह मूसेवाला के पिता से मिलने के लिए बठिंडा के जिंदल हार्ट अस्पताल पहुंचे। एसएसपी ने इस मुलाकात को एक निजी बताया है।

थाईलैंड से किया है गर्भधारण

सूत्रों के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने थाईलैंड में गर्भधारण किया है। क्योंकि भारत में 50 साल की आयु के बाद किसी भी महिला को आइवीएफ तकनीक से गर्भधारण नहीं कराया जा सकता। हां, गर्भधारण करने वाली महिला की संभाल यहां की जा सकती है।

क्या है आइवीएफ नियम

भारत में साल 2021 में पारित किए गए कानून सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अनुसार महिलाओं को 50 साल की उम्र तक आइवीएफ ट्रीटमेंट से मां बनने की अनुमति है, जबकि पुरुष 55 साल तक इस तकनीक से पिता बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाया परेशान करने का आरोप, वीडियो शेयर कर कही यह बात

इसे भी पढ़ें:  Sidhu Moosewala Net Worth: सिद्धू मूसेवाला के पास थी इतनी संपत्ति, अब नन्हा भाई होगा पूरी प्रॉपर्टी का मालिक!

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

Facebook

You may have missed