Chandigarh News: 14 साल बाद सुलझी एमबीए छात्रा नेहा अहलावत मर्डर मिस्ट्री, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Chandigarh News: 14 साल पहले हुई एमबीए छात्रा नेहा अहलावत की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। दरअसल, दो साल पहले दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार मोनू कुमार ने पूछताछ में 14 साल पहले नेहा के साथ दरिंदगी और उसकी हत्या की बात भी कुबूली है। झुग्गी में रहने वाले आरोपित ने दरिंदगी की जो कहानी सुनाई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। सिर में चोट लगने से मौत होने के बाद भी उसने शव के साथ हैवानियत की थी। आरोपित ने दो हत्याओं की बात कबूली है। दोनों में ही उनका दुष्कर्म भी किया गया और पैटर्न भी एक जैसा ही था। इससे पहले भी उस पर कई मुकदमे थानों में दर्ज हैं। नेहा के पिता ने इसके लिए चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर का आभार जताया है।
300 लोगों की पूछताछ के आधार पर आरोपी को पकड़ा
11 जनवरी, 2022 की रात को मलोया गांव के वन क्षेत्र में रहने वाले इंदर सिंह ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी मनदीप कौर कहीं गायब हो गई है। उसने बताया था कि वह पत्नी के पास मलोया बस स्टैंड पर घरेलू सामान की खरीदारी करने गया था। उसकी पत्नी के पास केवल 250 रुपये थे, इसलिए वह अपनी पत्नी को बाजार में छोड़कर घर से रुपये लेने के लिए चला गया। करीब 10-15 मिनट बाद जब वह बाजार लौटा तो पत्नी उसे नहीं मिली। घर पहुंचा तो वह वहां भी नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद पुलिस को शिकायत दी। अगले दिन 12 जनवरी को घर के पास जंगल क्षेत्र में उसकी पत्नी का नग्न अवस्था में शव मिला। उसके मुंह में जुराब ठूंसी हुई थी। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर करीब 300 लोगों से पूछताछ की। केस नहीं सुलझा तो कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे।
मोनू का सैंपल मनदीप से हुआ मैच
आरोपित मोनू कुमार का सैंपल मनदीप कौर हत्या मामले में मैच हो गया। इस पर पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मोनू ने बताया कि वह मनदीप कौर को बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले गया था। वहां जबरदस्ती का प्रयास किया तो मनदीप कौर ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर मोनू ने उसके सिर में ईंट दे मारी। इसके बाद वह लहूलुहान हालत में गिर गई तो दुष्कर्म किया। बाद में मनदीप की मौत हो गई।
बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे खड़ी हुई थी नेहा
वर्ष 2010 में हुए नेहा हत्याकांड को अनसुलझा मानते हुए पुलिस ने जिला अदालत में 2020 में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर चुकी थी। मोनू ने पूछताछ में बताया कि उस दिन हल्की बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए नेहा स्कूटी को रोककर सड़क किनारे खड़ी हो गई थी। मोनू ने पीछे से आकर उसे सिर में पत्थर से वार किया। इससे उसका मुंह एक्टिवा के शीशे पर लगा। लहूलुहान हालत में ही वह नेहा को खींचते हुए जंगल में ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान नेहा अहलावत की मौत हो चुकी थी। वह उसका मोबाइल ले गया था और एक दुकान पर बेच दिया था। बाद में नेहा का शव जंगल में अर्धनग्न हालत में मिला था। इस हत्याकांड में पुलिस ने करीब 500 संदिग्ध व अपराधी किस्म के लोगों से पूछताछ कर उनके डीएनए की भी जांच कराई। मगर मामला अनसुलझा हुआ था।
डीएनए रिपोर्ट के मिलान से हुआ राजफाश
नेहा हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने मौके से लिए गए फोरेंसिक नमूनों से मोनू कुमार के डीएनए की जांच की गई तो मिलान हो गया। मनदीप कौर और नेहा की हत्या का तरीका एक जैसा होने पर पुलिस को संदेह हुआ था। मोनू पर इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खेरी में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या का केस दर्ज हुआ था। हालांकि उस मामले में वह बरी हो चुका है।
नहीं बनवाया आधार
आरोपित मोनू कुमार ने पुलिस से बचने के लिए आज तक आधार कार्ड ही नहीं बनवाया। न किसी बैंक में खाता खुलवाया और न ही वह अपने पास मोबाइल रखता था। एक जगह पर लंबे समय तक काम नहीं करता था। डीएसपी चरणजीत सिंह वर्क ने बताया कि एसएसपी कंवरदीप कौर ने एक साल पहले थ्योरी बनाई कि अगर वारदात के समय आरोपित की उम्र 20 साल रही होगी तो वह अब 33 से 34 साल का हो गया होगा। फिर उस उम्र के आपराधिक किस्म के लोगों के डीएनए सैंपल एकत्र करने के लिए रक्तदान शिविर लगाए गए। 800 से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की गई। उसके बाद इस मामले में हत्यारोपित तक पहुंचा जा सका है।
Tag- Haryana News, Chandigarh News, Neha Ahlawat murder mystery, Haryana Police
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन