जौनपुर के चंद्रभूषण यादव अमेरिका में बनवा रहें भव्य राम मंदिर और रामायण म्यूजियम, भूमि पूजन के लिए CM योगी को किया आमंत्रित

लखनऊ/जौनपुर, BNM News: अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के कमिश्नर सीबी यादव (चंद्रभूषण यादव) वहां पर रामायण म्यूजियम और भगवान राम का मंदिर बनवाने जा रहे हैं। भारत दौरे पर आए सीबी यादव ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अगले वर्ष जॉर्जिया में रामायण म्यूजियम और भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित किया है. जिसे सीएम योगी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
चंद्रभूषण यादव ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
इस दौरान सीबी यादव और उनके साथ आए लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर सीएम योगी का स्वागत किया। लखनऊ प्रवास के दौरान सीबी यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर उनसे और उनकी पत्नी डिंपल यादव से भी मुलाकात की।
28 जनवरी को भारत दौरे पर आए हैं सीबी यादव
आपको बता दें कि सीबी यादव (चंद्रभूषण यादव) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर के मूल निवासी हैं। अभी वो अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के प्रथम कमिश्नर हैं। यादव 28 जनवरी को भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद बदलापुर क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर पैतृक गांव में पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की और लखनऊ रवाना हो गए।
जॉर्जिया में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए जमीन ली
बातचीत के दौरान सीबी यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने के बाद पूरा देश राममय हो गया है। उन्होंने भी अमेरिका के जॉर्जिया में रामायण म्यूज़ियम और भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए जमीन ली है। शीघ्र ही उस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जॉर्जिया में बन रहे रामायण म्यूजियम और भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 2025 में सीएम योगी आदित्यनाथ को आधिकारिक तौर पर आमंत्रण भेजूंगा। सीबी यादव ने आगे कहा कि भारत में पुराने और जीवंत मंदिरों और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार करने का समय आ गया है। इसी क्रम में जौनपुर के प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम में मूलभूत आवश्यक सुविधाओं के साथ गेस्ट हाउस आदि बनवाया जाएगा।
कैसे जौनपुर से निकलकर अमेरिका पहुंचे?
जौनपुर के बदलापुर में प्राथमिक से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सीबी यादव इलाहाबाद चले गए थे। वहां पर इंटर तक पढ़ाई की। फिर महाराष्ट्र के इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी शादी सुगंधा के साथ हुई. फिर उन्होंने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ 2003 में अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में जाकर व्यवसाय शुरू कर दिया।
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैंप के नजदीक आए
व्यवसाय में सफलता हासिल करने के दौरान सीबी यादव जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैंप के नजदीक आए। गवर्नर ब्रायन कैंप के सहयोग और खुद की इच्छा शक्ति के बल पर उन्होंने जर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य का पद प्राप्त किया। 20 वर्ष पूर्व जॉर्जिया के कैमडेन शहर में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने वाले सीबी यादव आज कई किराना स्टोर और मोटर व्यवसाय के मालिक भी हैं।
गवर्नर ब्रायन कैंप ने की सहायता
आपको बताते चलें कि जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन की पहचान अमेरिका में भारत के सबसे बड़े मददगार के रूप में की जाती है। सीबी यादव अमेरिका में छोटे व्यवसाय के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नियमों को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर विचार करने के लिए 2019 में गवर्नर ब्रायन कैंप द्वारा स्थापित जॉर्जियाई प्रथम आयोग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। वह किंग्सलैंड, कैमडेन काउंटी, दक्षिण जॉर्जिया में रहने वाले स्थानीय राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। अपनी राजनीतिक गतिविधियों के अलावा वह क्षेत्र में कई होटलों और मोटल के मालिक और उनके प्रबंधनकर्ता भी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन