मुख्यमंत्री योगी ने सुरंग में फंसे श्रमिकों से अपने आवास पर की मुलाकात, सभी को उपहार भी दिए

लखनऊ, BNM News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने आवास पर उत्तराखण्ड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों की सकुशल वापसी के बाद उनसे मुलाकात की । आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इन आठ श्रमिकों से अपने आवास पर मुलाकात की और हर एक की कुशल क्षेम पूछी । मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी को उपहार भी दिए ।

इन श्रमिकों में श्रावस्ती के अंकित, राम मिलन, सत्यदेव, संतोष, जयप्रकाश, राम सुंदर, लखीमपुर खीरी के मंजीत और मिर्जापुर के अखिलेश कुमार शामिल थे । श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने हिम्मत कभी नहीं हारी। सभी साथी एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते रहे और हमें यकीन था कि हम बाहर जरूर आएंगे।

बता दें श्रमिकों में सबसे ज्यादा 15 झारखंड के रहने वाले हैं जबकि आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच ओडिशा और बिहार, पश्चिम बंगाल के तीन, दो-दो उत्तराखंड और असम तथा एक हिमाचल प्रदेश का निवासी है।

CM योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
मुलाकात के संदर्भ में सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया- उत्तराखण्ड की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से सभी श्रमिक बंधुओं की सकुशल वापसी सुखद है। टनल से सुरक्षित निकाले गए उत्तर प्रदेश के श्रमिक भाइयों से आज लखनऊ में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने लिखा- केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सभी श्रमिक जन सुरक्षित अपने परिजनों के साथ हैं। प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र का हार्दिक आभार और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से धन्यवाद।

You may have missed