Earthquake in China: चीन में भूकंप से 120 की मौत, 6.1 तीव्रता के झटकों से जब मलबे का ढेर बन गईं ऊंची-ऊंची इमारतें

बीजिंग, एजेंसी: Earthquake in China चीन में सोमवार देर रात आए भूकंप में अब तक 120 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 6.1 तीव्रता का यह भूकंप गांसू प्रांत में ऊंची-ऊंची इमारतों के लिए कितना घातक साबित हुआ। चीन की आपात सेवाओं को भूकंप के ठीक बाद मलबे में तब्दील हुई कई इमारतों से लोगों को सही-सलामत निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी सरकार और प्रशासन के सभी अंगों से ऑल आउट ऑपरेशन चलाने को कहा है। भूकंप के बाद इलाके में बचाव कर्मी रेस्क्यू कर रहे हैं। कई जगहों पर इमराते ढह गई हैं। इनके मलबे को साफ किया जा रहा है, ताकि इसमें दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके। चीनी सरकार ने स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए इमरजेंसी कर्मियों को मौके पर भेजा है।

बढ़ सकती है मौतों की संख्या

भूकंप में अब तक 120 लोगों की मौतों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। इमारतों के मलबे को हटाया जा रहा है, मबले के नीचे लोग दबे हो सकते हैं। राहतकर्मी मलबे को हटाने के काम में जुटे हैं।

कहां था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब आठ किलोमीटर दूर है। किनघई प्रांत हिमालय के तिब्बत क्षेत्र से सटा है जहां महाद्वीपीय प्लेटों के टकराने से आए दिन भूकंप आते रहते हैं।

आधी रात आया भूकंप

जानकारी के अनुसार सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। विशेषज्ञों ने बताया कि हल्के भूकंप से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होता है। चीन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें कई ऊंची इमारतों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भागते भी दिखे। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कई गांवों में इस भूकंप के बाद बिजली और पानी की सप्लाई कट गई। इसके साथ ही आपात सेवाओं के कई वाहनों को लोगों की मदद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भागते देखा जा सकता है।

राहत कार्य शुरू, बाचव दल मौके पर तैनात

गांसु की राजधानी लान्झू में भूकंप के झटके महसूस होते ही विश्वविद्यालय के छात्र अपने छात्रावासों से बाहर निकल आए। वहां हंगामा हो रहा था। चीनी मीडिया ने बताया कि रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। टेंट, फोल्डिंग बेड और रजाइयां मौके पर पहुंचाई जा रही है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने लोगों को बचाने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है।

You may have missed