सीएम योगी ने कहा, सपा के शोहदों का सड़क पर इलाज करेंगी बेटियां, अराजकता करना सपा की पहचान

कानपुर, बीएनएम न्यूजः मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर दौरा है। एक सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। वह अपने कर्मों की वजह से आज जेल में है। इसलिए उसकी विधायकी गई। यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

 सीएम योगी ने गुरुवार को कानपुर में 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने कानपुर की बंद लाल इमली कपड़ा मिल को फिर से शुरू करने का ऐलान किया। योगी ने कहा- 60 हजार से ज्यादा नौजवानों को हम पुलिस में भर्ती कर रहे हैं। इसमें 20% बेटियां होंगी। ये बेटियां सपा के गुंडों का इलाज करेंगी। इधर, योगी के कानपुर पहुंचने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को नजरबंद कर दिया गया। विधायक के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है।

लाल इमली मिल को फिर शुरू करेंगे

मैंने रास्ते में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से एक इमारत के बारे में पूछा। कहा- आपने इस इमारत को देखा है। उन्होंने हां में जवाब दिया। फिर उन्होंने बताया- यह वही लाल इमली मिल है, जो कानपुर की पहचान हुआ करती थी। अब यह कांग्रेस के बेईमानी और भ्रष्टाचार की स्मारक बन चुकी है। हम लाल इमली मिल को फिर से शुरू करने जा रहे हैं।

दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे

हम दो सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। 60 हजार से ज्यादा नौजवानों को पुलिस में भर्ती कर रहे हैं। परीक्षा आप देख रहे हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। कोई कुछ करेगा, तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ का जुर्माना लगेगा।

लाल टोपी वाले लोग काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं

इतिहास के पन्नों को पलट कर देखिए तो पता चलेगा कि सपा वालों का काले कारनामों से इतिहास भरा पड़ा है। लाल टोपी वाले लोग काले कारनामों के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन अब कानून व्यवस्था कैसी होने चाहिए, यह यूपी तय करता है।

यह भी पढ़ें- कंगना बोलीं- मैंने बजरंगी भाईजान का ऑफर ठुकराया, जानें-सलमान को लेकर क्या कहा

 अयोध्या गैंगरेप केस में सपा मुखिया ने आरोपी का समर्थन किया

सपा का चरित्र अयोध्या में देखने को मिला। सपा का एक नेता बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है। सपा मुखिया बेशर्मी के साथ उसका समर्थन करते दिखाई देते हैं। लखनऊ में एक बेटी मोटर साइकिल से जा रही थी। बारिश में इनके गुंडे उसे गिराने का काम करते हैं। हमने सदन में कहा था कि इनके लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।

अराजकता करना सपा वालों की पहचान

सपा के कारनामों से आप लोग परिचित हैं। इतिहास को ये लोग दोहरा रहे हैं। अराजकता-गुंडागर्दी इनकी पहचान थी। इनके समय में क्या-क्या नहीं होता था? कौन नहीं जानता है? इनका दिखाने वाला चेहरा कोई और है, जबकि अंदर का चेहरा कोई और है। यही वजह है कि सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है।

सपा का चरित्र अयोध्या में देखने को मिला

सपा को जब भी अवसर मिलता है, वह उस अवसर को जाया नहीं होने देती। सपा का चरित्र अयोध्या में देखने को मिला। सपा का एक नेता बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है। सपा के मुखिया बेशर्मी के साथ उसका समर्थन करते दिखाई दे रहे थे। लखनऊ में एक बेटी मोटर साइकिल से जा रही थी। बारिश में इनके गुंडे उसे गिराने का काम करते हैं। हमने सदन में कहा था कि इनके लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में 3 जगहों पर एनकाउंटर, कुपवाड़ा में तीन आतंकवादी ढेर, राजौरी में मुठभेड़ जारी

योगी ने कहा- 2017 से पहले अराजकता चरम पर थी

सीएम योगी ने कहा- मैं कानपुर के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप लोगों ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में रमेश अवस्थी और देवेंद्र भोले को जिताने का काम किया। आज 50 कंपनी के द्वारा 1000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई। आज युवाओं को टैबलेट वितरित किया।

आपने डबल इंजन की सरकार देखी है। सरकार ने सुरक्षा, सुशासन के मॉडल दिया है। आपने 2017 से पहले भी उत्तर प्रदेश को देखा है। अराजकता चरम पर थी। प्रदेश के अंदर कोई आना नहीं चाहता था। गुंडागर्दी चरम पर थी। आज परिणाम आप देख रहे हैं कि साढ़े 7 साल में यूपी ने लंबी दूरी तय की। कानून व्यवस्था कैसी होने चाहिए आज यूपी तय करता है।

यह भी पढ़ेंः देश के अल्पसंख्यकों ने मोदी को 400 पार से दूर रखा, मुसलमानों को मिले आरक्षण: शरद पवार

यह भी पढ़ें- कंगना बोलीं- मैंने बजरंगी भाईजान का ऑफर ठुकराया, जानें-सलमान को लेकर क्या कहा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed