CM Yogi Ayodhya Visit: सर्द रात में भी अयोध्या के विकास की जानकारी लेने निकले CM योगी
अयोध्या, BNM News। CM Yogi Adityanath Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में शुक्रवार रात को नया बस अड्डा, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ आदि का अवलोकन किया। दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर जानकारी ली तो वहीं सर्द भरी रात में अयोध्या के विकास की हकीकत देखने निकले। मुख्यमंत्री ने नया बस अड्डा, ऑडिटोरियम, मल्टीलेवल पार्किंग, धर्म पथ आदि स्थानों का अवलोकन किया। वहीं इसके पहले सरयू होटल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
अयोध्या में मुख्यमंत्री का तीसरी बार आगमन
दिन में उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान व रामलला के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके पहले रामकथा हेलीपैड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस माह में मुख्यमंत्री का तीसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 2 दिसम्बर और 21 दिसंबर को अयोध्या आगमन पर मंदिरों में शीश झुकाया था।
लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी, बच्चों से पूछा हाल
लता मंगेशकर चौक पहुंचकर सीएम ने यहां की खुबसूरती को निहारा। लता मंगेशकर चौक को शानदार ढंग से सजाया गया है। सीएम ने यहां वीणा संग सेल्फी भी ली। इसके बाद रामपथ को देखा। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रामपथ पर मौजूद महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से भी सीएम ने हालचाल जाना। सीएम ने बच्चों से पूछा कि स्कूल जाते हो। यहां जयश्रीराम की गूंज गुंजायमान रही।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। यहां रेलवे स्टेशन व प्लेटफॉर्म की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की कमी न हो। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खूबसूरती का किया दीदार
30 दिसंबर 2023 (शनिवार) की तिथि अयोध्या के लिए स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सौगात अयोध्या को देंगे। इसके पहले शुक्रवार को सीएम ने यहां का दौरा कर खूबसूरती का दीदार किया। साथ ही इस आयोजन को लेकर अफसरों को विशेष निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद समेत जिले के आलाधिकारी भी रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन