UP News: उन्नाव में लड़ते-लड़ते बैंक में घुसा सांड़, शोर मचाकर भागे लोग

उन्नाव, BNM News : UP News: उत्तर प्रदेश में अब तक आवारा सांड सड़कों पर ही घूमते नजर आते थे, लेकिन अब ये सांड सड़क पर ही नहीं घर की छत के साथ ही बैंक में घुस रहे हैं।  कुछ ऐसा ही एक वीडियो उन्नाव जिले से सामने आया है। यहां एक बैंक में एक आवारा सांड अंदर घुस गया और घुमने लगा। बैंक में सांड को घूमते देख ग्राहक कुछ समय के लिए स्तब्ध रह गए। उन्हें यह लगता रहा कि वह कहीं हम पर न हमला बोल दे। इसके अलावा जालौन जिले में पूर्व चेयरमैन सरिता आनंद अग्रवाल के घर में घुसने के बाद छत पर चढ़ गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।

ग्राहकों में अफरातफरी मची

 

सड़क पर लड़ रहे दो सांड़ों में से एक स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) की जवाहरनगर में शाखा के अंदर घुस गया। सांड से बचने के लिए बैंक कर्मी और अंदर मौजूद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। मशक्कत के बाद सुरक्षा गार्ड ने उसे बाहर निकाला। एसबीआइ के चीफ मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि सांड़ ने किसी तरह का कोई नुकसान नहीं किया।

बैंक में करीब 20 मिनट रहा सांड

 

बैंक में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कर्मी काम में व्यस्त थे। वहां खाताधारक भी मौजूद थे। इसी दौरान बैंक के बाहर मुख्य मार्ग पर आपस में लड़ रहे दो सांड़ों में एक बैंक के चैनल की जंजीर तोड़कर अंदर घुस गया। सांड बैंक में करीब 20 मिनट रहा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला। किसी ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

अखिलेश यादव ने कसा तंज

 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सांड़ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि सांड़ की क्या गलती, किसी ने कह दिया होगा कि भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वह भी इसी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुंच गया होगा।

 

 

You may have missed