Hot Cooked Meal Scheme: अयोध्‍या में सीएम योगी ने ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ किया, आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर की बड़ी घोषणा

अयोध्या, BNM News: Hot Cooked Meal Scheme: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार 24 नवंबर को अयोध्‍या में  ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ एवं 35 जनपदों में 3,401 आंगनवाड़ी केंद्रों के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर CM योगी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ का शुभारंभ किया है। इसके अलावा CM योगी आदित्‍यनाथ ने ₹403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का भी शिलान्यास किया गया।

राम लला के भी करेंगे दर्शन

सीएम योगी पुलिस लाइन के रवाना होकर राम कथा पार्क हैलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां पर हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन और पूजन करेंगे। जिसके बाद वह 12 बजे रामलला के दरबार पहुंचकर राम लला की आरती करेंगे। यहां पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी करेंगे। फिर वह 12 बजकर 20 मिनट पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह 1 बजे दोपहर को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

क्या है हॉट कुक्ड मील योजना 

बता दें कि हॉट कुक्ड मील योजना के तहत 35 जिलों के 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया जाएगा। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्मा गरम खाना दिया जाएगा। बता दें कि साल 2016 तक बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की ओर से 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का संचालन किया जा रहा था। जिसे साल 2016 में समाजवादी पार्टी की तत्कालिन सरकार ने बंद कर दिया था।

You may have missed