प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों की समीक्षा की

वाराणसी,बीएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने सबसे पहले मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद, उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर वाराणसी और आस-पास के जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी का निरीक्षण: सुरक्षा, व्यवस्थाएँ और निर्देश

सीएम योगी का हेलीकाप्टर सेवापुरी के मेहंदीगंज स्थित पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर उतरा। उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन और नेताओं के रूट समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने उन्हें जनसभा स्थल का रूट मैप दिखाया और प्रत्येक प्वाइंट की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को सड़कों की जांच और मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की भी जांच की। साथ ही, डीएफओ को जनसभा स्थल को जन्तु-जानवरों से मुक्त रखने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ‘औढ़े’ भी उपस्थित रहे।

नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला आगमन

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी का 18 जून को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला वाराणसी आगमन होगा। पीएम मोदी मेहदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी और प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है, और इसी क्रम में सीएम योगी ने खुद वाराणसी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed