कांग्रेस का आरोप, भाजपा के चंदे के लिए ED, CBI, IT का कर रही दुरुपयोग

नई दिल्ली, BNM News : कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी-सीबीआइ और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा के लिए चंदा जुटाने में दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने दावा किया कि इन केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी और डराने-धमकाने के बाद 30 निजी कंपनियों ने भाजपा के खाते में करीब 335 करोड़ चंदा जमाया कराया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर इन निजी कंपनियों पर हुई छापेमारी के बाद भाजपा को चंदा देने में दान दाताओं के आदान-प्रदान की जांच की मांग की है।

कंपनियों से जबरन चंदा वसूली की गई

कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को वित्तमंत्री को लिखे वेणुगोपाल के पत्र को जारी करते हुए आरोप लगाया कि तमाम साक्ष्यों से साफ है कि इन कंपनियों से जबरन चंदा वसूली की गई और ऐसे दान को न्यायालय असंवैधानिक ठहरा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 से 2023 के बीच 30 निजी कंपनियों की ईडी, सीबीआइ और आयकर विभाग ने जांच की और इसी दौरान इन कंपनियों ने 335 करोड़ रुपये का भाजपा को चंदा दिया। इनमें से 22 कंपनियों ने 2018 से पहले कभी भी भाजपा को कोई चंदा नहीं दिया था और इससे साफ है कि कंपनियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें दान देने के लिए ‘मजबूर’ किया गया।

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा

कांग्रेस महासचिव ने सरकार से पूछा कि जब आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं तो फिर भाजपा का खजाना भरने से जुड़े मामलों का क्या पूरा ब्योरा देंगे। अगर तथ्यात्मक स्पष्टीकरण देने को तैयार नहीं तो क्या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराएंगे। वेणुगोपाल ने अपने पत्र में कहा कि यह अजब संयोग है कि सीबीआइ-ईडी-इनकम टैक्स के छापे सरीखी कार्रवाई के बाद इनकी ओर से भाजपा को चंदा दिया गया। इसकी पुष्टि अन्य दस्तावेजों के साथ चुनाव आयोग के दस्तावेज से भी होती है। देश देख रहा कि किस तरह भाजपा का खजाना भरने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा तो कांग्रेस के बैंक खाते को मामूली आरोपों में फ्रीज कर उसके खाते से चंदे की रकम जबरन निकाल लोकतंत्र में समान अवसर के बुनियादी सिद्धांत को नष्ट किया जा रहा है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed