कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया PM मोदी को दिया कल्कि धाम शिलान्यास समारोह का न्योता
नई दिल्ली, BNM News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम शिलान्यास समारोह का न्योता दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने एक्स पर लिखा कि 19 फरवरी को आयोजित ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र ‘भाव’ को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद। उन्होंने आगे लिखा कि श्री हरि विष्णु के ‘दशम’ और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु। आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी कांग्रेस नेताओ की बयानबाजी को लेकर पार्टी लाइन से हटकर विरोध जता चुके हैं।
निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार
इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि ‘आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णन जी।’ ज्ञात हो कि आचार्य प्रमोद कृष्णन अपने बागी तेवरों के कारण जाने जाते हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की थी। कांग्रेस की राजनीति में खासकर यूपी से कोई ऐसा नेता नहीं है जो राम मंदिर निर्माण को लेकर मुखर रहा हो जितना कृष्णम रहे हैं। कांग्रेस ने इन्हें दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ाया था। 2014 में संभल और दूसरी बार 2019 में लखनऊ से प्रत्याशी बनाया था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन