हरियाणा में कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट
नरेन्द्र सहारण, बीएनएम न्यूजः कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर अपने 31 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में अपने मौजूदा सभी 28 विधायकों में से 27 विधायकों पर विश्स जताते हुए उनको दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है।
पानीपत जिले की इसराना (आरक्षित) सीट से विधायक बलबीर वाल्मीकि को टिकट नहीं दिया गया है, यहां पर पार्टी ने प्रत्याशी फैसला रोक लिया है। वहीं, ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से प्रत्याशी बनाया है।
पिछले दिनों जजपा से कांग्रेस में आए जजपा विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान खुद होडल से प्रत्याशी होंगे।
पार्टी के मौजूदा तीन दागी विधायकों को भी टिकट दिए हैं। सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार जेल में रहते ही चुनाव लड़ेंगे। आय से अधिक संपत्ति समेत कई मामलों में गिरफ्तार किए गए थे। महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और समालखा से धर्म सिंह छौक्कर को भी टिकट दिए हैं।
शुक्रवार रात कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह सूची जारी की गई। कांग्रेस हाईकमान ने भाजपा में बगावत को देखते हुए पहली सूची बड़े ही सधे हुए तरीके से छोटी जारी की है, ताकि शुरुआत में ही पार्टी में गुटबाजी और विरोध न हो। इसलिए पहली सूची में 27 विधायकों को दोबारा से उनके हलकों से प्रत्याशी बनाया गया है। खास बात ये है कि किसी भी विधायक की सीटें नहीं बदली गई हैं।
6 जिलों में एक भी टिकट का ऐलान नहीं
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश के 22 में से 6 जिलों के लिए एक भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया। इन जिलों में कैथल, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी-दादरी और गुरुग्राम शामिल है। कैथल में 4, फतेहाबाद में 3, हिसार में 7, भिवानी में 4, चरखी-दादरी में 2 और गुरुग्राम जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं। इन जिलों में 2019 में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
2 बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई
हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 2 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे।
इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई
हरियाणा कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। इसके लिए उन्होंने अनुसूचित जाति का सीएम बनाने की पैरवी की है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन