विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारी: एक दिन में बनाई दो कमेटी; अजय माकन, हुड्डा, सुरजेवाला, सैलजा समेत 45 नेता शामिल

कांग्रेस नेता अजय माकन।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने गुरुवार को एक दिन में दो कमेटियां गठित की है। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी और चुनाव रणनीति समिति का गठन किया है। कमेटियों में अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कमारी सैलजा समेत 45 नेताओं को शामिल किया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का चेयरमैन पार्टी ने अजय माकन को बनाया गया है, जबकि जिग्नेश मेवाणी, मणिकम टैगो और बीवी श्रीनिवास को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

अक्टूबर में हो सकते हैं चुनाव

इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक हरियाणा के प्रभारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस के विधानसभा सदन (सीएलपी) के नेता और एआईसीसी सचिव संबंधित स्क्रीनिंग समितियों के पदेन सदस्य होंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से जुट गई है। यह कमेटी ही उम्मीदवारों का पैनल फाइनल करेगी। प्रदेश में अक्तूबर के महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं। संभावना है कि अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव करवाए जा सकते हैं। कांग्रेस ने हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। इसमें जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की स्कीनिंग के अध्यक्ष पंजाब के सांसद सुखजिंदर रंधावा, झारखंड की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोवा के नेता गिरीश चोड़नकार और महाराष्ट्र की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गुजरात के नेता मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए हैं।

चुनाव रणनीति समिति का भी गठन

वहीं,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चुनाव रणनीति समिति का भी गठन किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को समिति का चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को संयोजक नियुक्त किया गया है। समिति में 45 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें सभी धड़ों के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया हैं। दीपक बाबरिया ने समिति की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में बुला ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैठक में सभी सदस्य पहुंचते हैं या फिर कमेटी का बायकॉट करते हैं।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

 

कमेटी में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया चेयरमैन, उदयभान संयोजक, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, सांसद सतपाल ब्रहमचारी, सांसद जयप्रकाश, सांसद वरुण चौधरी, गुरुग्राम के वरिष्ठ नेता अजय यादव, कुलदीप शर्मा, रोहित चौधरी, चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, महेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह कादियान, अशोक अरोड़ा, हरमोहिंद सिंह चट्ठा, आफताब अहमद, दिव्यांशु बुद्धिराजा, बीबी बत्रा, रामकिशन गुर्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, अविनाश यादव, गीता भुक्कल, सुधा भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि, राजिंदर सिंह जून, बिशन लाल सैनी, पूर्व मंत्री संपत सिंह, आनंद सिंह डांगी, निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनीता यादव, ढिल्लू राम बाजीगर, राम निवास, राकेश कांबोज और चंद्रप्रकाश को शामिल किया गया है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed