उत्तर भारतीयों को लेकर DMK नेता दयानिधि मारन का विवादित बयान, बोले- ‘तमिलनाडु में साफ करते हैं टॉयलेट’

चेन्नई, BNM News: Dayanidhi Maran on Hindi Language: उत्तर भारतीयों को लेकर डीएमके के नेता दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) ने विवादित बयान दिया है। मारन ने हिंदी पट्टी के राज्‍यों उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बहस का मुद्दा खड़ा कर दिया है। इससे पहले डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर भारत के राज्यों को गौमूत्र राज्य बताया था। कुछ दिन पहले इंडिया की बैठक में द्रमुक नेताओं एमके स्टालिन और टीआर बालू के हिंदी की जानकारी न होने पर आपत्ति जताई और अपने भाषण का अंग्रेजी में अनुवाद करने से मना कर दिया था।

मारन ने उत्तर भारतीय कामगारों पर कसा तंज

डीएमके (DMK)सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग जो केवल हिंदी सीखते हैं वो निर्माण कार्यों के लिए तम‍लिनाडु चले जाते हैं, वह सड़कों और शौचालयों की सफाई जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं।

एमके स्‍टालिन ने दे चुके हैं डीएमके नेताओं को हिदायत

मारन ने इसका उदाहरण सिर्फ इसलिए दिया कि यह हिंदी सीखने के परिणामों को दर्शाता है। डीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन की हिदायत के बाद भी इस तरह के बयान आने से उत्तर भारत और दक्ष‍िण भारत के बीच भाषायी मुद्दा एक बार फिर गरम हो सकता है।

सेंथिल कुमार और रेवंत रेड्डी ने दिए थे विवादित बयान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उत्तर भारतीय राज्यों के बारे में द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार के संसद में दिए गए आपत्तिजनक बयान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्पणी (जब वह सीएम नहीं थे) को भी इससे जोड़ते हुए मुद्दे को गरम कर दिया है। रेवंत रेड्डी ने कहा था कि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है। वहीं, अब द्रमुक नेता दयानिधि मारन ने इस तरह का बयान देकर कुछ शांत हुए उत्तर-दक्षिण बहस के मुद्दे को फिर हवा दे दी है।

भाजपा नेता नीतीश कुमार की पूछ रहे राय

दयानिधि मारन के इस विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप को भाजपा नेता साझा कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर उनकी राय पूछ रहे हैं। बिहार से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर पूछा कि क्या नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदी भाषी लोगों पर गठबंधन सहयोगी की राय से सहमत हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि डीएमके और इंडिया ब्लॉक को हिंदी भाषी लोगों के प्रति इतनी नफरत क्यों है?”

बयान पर कांग्रेस ने भी जताई थी कड़ी आपत्ति

अहम बात यह है कि संसद के शीतकालीन सत्र में डीएमके सांसद सेंथ‍लि कुमार ने गोमूत्र राज्‍य वाला बयान दिया था, कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्त‍ि जताई थी। उसने डीएमके के प्रमुख एम के स्‍टालिन को इस बात के लिए सख्‍त रूख अपनाने के लिए यह कहा था कि इस तरह के बयानों को लेकर आगे सतर्कता बरतनी चाहिए।

You may have missed