जौनपुर में सीओ की कार की दूसरी कार से टक्कर, अफसर समेत बाल-बाल बचे लोग

जलालपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिरकोनी बाजार चौराहे पर शनिवार को वाराणसी भेलूपुर सर्किल के सीओ धनंजय मिश्र की इनोवा कार और एक अन्य कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सीओ समेत दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, कार सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद सीओ सिटी देवेश सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

दिल्ली से वाराणसी लौट रहे थे सीओ

सूत्रों के मुताबिक, सीओ भेलूपुर धनंजय मिश्र अपने गनर और चालक के साथ दिल्ली से वाराणसी लौट रहे थे। जैसे ही उनकी इनोवा सिरकोनी बाजार चौराहे पर पहुंची, सामने से आ रही एक कार अचानक कट से मुड़ गई और इनोवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के लोग घबरा गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला।

हल्की चोटें, पर जान का खतरा टला

इस हादसे में सीओ धनंजय मिश्र और उनकी टीम बाल-बाल बच गई। उनके ड्राइवर नंद कुमार शुक्ला और गनर अमित यादव को हल्की चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जलालपुर थाना प्रभारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और वाहनों को सड़क से हटवाकर थाने भिजवाया। सीओ सिटी देवेश सिंह ने भी स्थिति को संभाला।

फिलहाल दूसरे वाहन में सवार लोगों की जानकारी नहीं

सीओ धनंजय मिश्र घटना के बाद दूसरे वाहन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए, जबकि दूसरी कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हालांकि, उस कार में सवार लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है। इस घटना ने प्रशासन को फिर से सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत बताई है। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि ऐसे हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः वाराणसी से हावड़ा तक एलिवेटेड रूट पर दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन, तीन घंटे में पूरा होगा सफर, जानें- क्या होगा रुट

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed