लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग ने उठाया यह कदम
नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान वैसे तो मार्च के पहले पखवाड़े में होगा, लेकिन इससे पहले चुनाव आयोग उससे जुड़ी तैयारियों में जुट गया है। आयोग इस सिलसिले में सात जनवरी से राज्यों का दौरा भी शुरू करेगा। फिलहाल इस दौरे की शुरुआत दक्षिण भारत के राज्यों से होगी, जहां 7 से 10 जनवरी के बीच वह तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश की चुनावी तैयारियों को परखेगा। आयोग की इस पहल को लोकसभा चुनाव की उल्टी-गिनती शुरू होने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वैसे भी किसी भी चुनाव के ऐलान से पहले आयोग तैयारियों को जांचने के लिए उन सभी राज्यों का दौरा करता है। इस दौरान वहां स्थानीय प्रशासन के साथ ही वहां के राजनीतिक दलों के साथ ही भी बैठक करता है।
चुनाव आयोग 7 जनवरी से शुरू करेगा राज्यों का दौरा
इस दौरान उनकी ओर से उठाने जाने वाले मुद्दों और दिक्कतों को चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के दौरान ध्यान रखता है। इस दौरान राज्यों में होने वाली परीक्षाओं, त्योहारों आदि की जानकारी जुटाई जाती है। सूत्रों की मानें तो आयोग पहले चरण में 7 से 10 जनवरी को अभी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की तैयारियों को जांचेगा। इसके बाद वह 15 जनवरी के बाद फिर से दूसरे राज्यों के दौरे पर रहेगा। हालांकि दूसरे चरण के दौरे के कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन चुनावी तैयारियों को जांचने के लिए फरवरी अंत तक आयोग को सभी राज्यों को दौरा पूरा करना होगा। फिलहाल जो प्रक्रिया है, उसके तहत राज्यों की चुनावी तैयारियों को जांचने के कुछ ही दिनों के भीतर आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देता है।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 3 मंजिला…मुख्य गर्भगृह; 20 प्वाइंट में समझें कितना भव्य होगा राम मंदिर
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन