नवविवाहिता से हैवानियत: दूल्हे की जबरदस्ती से शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत

हमीरपुर, BNM News। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी के 7वें दिन एक दुल्हन की मौत का मामला सामने आया है। लड़की के घरवालों ने बताया कि पति ने लड़की के साथ सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर जबरन लगातार शारीरिक संबंध बनाए और अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसे पीटा। डॉक्टरों ने बताया कि दुल्हन की हालत ऐसी हो गई कि जैसे उसके साथ गैंगरेप किया गया हो। दुल्हन के प्राइवेट पार्ट में घाव और इन्फेक्शन हो गया। फिर यह इन्फेक्शन पूरी बॉडी में फैल गया। इस कारण उसकी मौत हो गई।

हवस में दूल्हा बना हैवान

हमीरपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सात दिन पहले यहां एक युवक की शादी थी। शादी के बाद दुल्हन अपनी ससुराल आ गई। सुहागरात पर दूल्हे ने सेक्स वर्धक गोलियां खा लीं। सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर पति ने पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाए और जबरदस्ती की। अपनी हवस मिटाने के चक्कर में नई नवेली दुल्हन को बुरी तरह से घायल कर दिया। यहां तक कि संबंध बनाने से मना करने पर उसकी पिटाई की। अगले ही दिन उसकी हालत बिगड़ गई। दुल्हन की उल्टियां आनी शुरू हो गईं। दुल्हन ने तबीयत खराब होने की जानकारी मायके वालों को दी। बहन का इलाज कराने के लिए भाई ने उसके पति व ससुर से कहा, तो उन लोगों ने कहा कि हमने इलाज करा दिया है। अब आप चाहते हो तो उसे इलाज के लिए ले जा सकते हो। तब उन्होंने उरई के अस्पताल में जाकर दिखाया तो डॉक्टरों ने कहा कि कानपुर ले जाओ। जिस पर वह उसे विमल नर्सिंग होम सर्वोदय नगर कानपुर आठ फरवरी को रात्रि करीब डेढ़ बजे भर्ती कराया। इसके बाद बृजराज हास्पिटल हमीरपुर में दिखाया। जहां से उसे फिर कानपुर दिखाने को कहा। बताया कि हैलट अस्पताल जब ले गए तो दिखाते समय 10 फरवरी को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। भाई ने ससुरालियों के विरुद्ध तहरीर देने की बात कही है।

लड़के वालों ने उल्टे लड़की पर लगाए आरोप

शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती की बीती तीन फरवरी को उरई से बारात आई थी। युवती के मां-बाप नहीं है। भाई सरकारी कर्मचारी है, जिसने शादी की थी। चार फरवरी को युवती विदा होकर ससुराल पहुंची थी। युवती की भाभी ने बताया कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कानपुर गई थी, तभी ननद के ससुरालीजनों का फोन आया, जिन्होंने यह आरोप लगाया कि उन लोगों ने युवती की बीमारी छिपाकर शादी की है। उसे उल्टियां हो रही हैं और तबीयत खराब है। भाभी के अनुसार वह लोग कानपुर की शादी छोड़कर उसी दिन उरई पहुंच गए, जहां से ननद को लेकर सीधे कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार हुआ। लेकिन आराम नहीं मिला।

ननद ने भाभी को बता दी थी पति की हैवानियत

दुल्हन की भाभी ने बताया कि तबियत खराब होने की जानकारी उसकी ननद ने फोन पर उसे दे दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि तबियत क्यों खराब हुई है। दुल्हन की भाभी ने बताया कि उसकी ननद के साथ दूल्हे ने सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर अप्राकृतिक संबंध बनाए थे, जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को गायनोकोलॉजिस्ट को दिखाया गया। चेकअप के बाद गायनोकोलॉजिस्ट ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे गैंगरेप किया गया हो। युवती को अंदरूनी जख्मी हो गए थे। इसकी वजह से इंफेक्शन फैल गया। अस्पताल में 10 फरवरी को शाम के समय युवती की कानपुर में मौत हो गई। युवती का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक के भाई का कहना है कि वह ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराएगा। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि पूरी घटना उरई की है। अभी तक यहां किसी ने कोई तहरीर भी नहीं दी है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed