C VIGIL App: चुनाव में सी-विजिल बनेगा आयोग की तीसरी आंख, आम आदमी सीधे कर सकेगा धांधली की शिकायत
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में मतदान की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाह रहा है। इसी के चलते अब चुनाव आयोग ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसकी मदद से आम आदमी अब मोबाइल ऐप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। सी-विजिल ऐप में शिकायत करने पर 100 मिनट में कार्रवाई होगी।
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों में सी-विजिल ऐप आयोग के लिए तीसरी आंख का काम करेगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह ऐप तैयार किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस पर धांधली की शिकायत कर सकेगा। उसका नाम और पहचान उजागर नहीं होगी। शिकायत मिलते ही सौ मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता को मिलेगी यूनीक आईडी
सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है। बस इसके लिए आपके पास कैमरे और इंटरनेट कनेक्शन के साथ जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्ट फोन होना चाहिए। शिकायत के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर ऐप पर भेजना होगा। चुनाव अधिकारियों द्वारा जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई पता कर सकेगा।
शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। खास बात यह कि इस ऐप पर केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण भेज पाएंगे आयोग
दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान व मतदान के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और विवाद के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन लोगों की अज्ञानतावश शिकायतें सही स्थान तक नहीं पहुंच पाती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती। सी-विजिल ऐप मतदाताओं के लिए ऐसा माध्यम होगा, जिस पर वे आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे। इस मामले की तुरंत सत्यता की जांच हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन