Cyber Fraud: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की तरह ड्रग केस में फंसा होने का डर दिखा कर युवती से ठगी, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Cyber Fraud: जालसाजों ने खुद को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताकर दिल्ली की एक युवती से पांच लाख रुपये ठग लिये। आरोपितों ने युवती को मनी लान्ड्रिंग और ड्रग केस में फंसे होने की बात कहकर झांसे में लिया। फिर पीड़िता को धमकी दी कि ड्रग केस में जो अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के साथ हुआ था, तेरे साथ सबसे बुरा हो सकता है। युवती ने शातिरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

कस्टम के पास सामान बता कर किया फोन

 

एक युवती ने बताया कि वह परिवार के साथ छतरपुर एन्क्लेव में रहती है। युवती के पास छह अप्रैल को एक नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने युवती से कहा कि उनका पार्सल रिजेक्ट कर दिया गया है। जब युवती ने पार्सल के बारे में उसने कहा कि वह कस्टम के पास है। व्यक्ति ने कहा कि पार्सल में कुछ अवैध पदार्थ है। व्यक्ति ने कहा कि पार्सल में पांच पासपोर्ट, तीन क्रेडिट कार्ड, पांच किलो कपड़े और 200 एमडीएमए ड्रग है। इस पर युवती ने पार्सल से कोई भी संबंध होने से इन्कार कर दिया।

मनी लान्ड्रिंग में खातों में युवती का आधार नंबर

 

आरोपित ने युवती से कहा कि उन्हें साइबर सेल से बात करनी चाहिए और उन्हें पूरे मामले के बारे में बताना चाहिए। फिर आरोपित ने पीड़िता का एक व्यक्ति से संपर्क कराया। उसने खुद को मुम्बई साइबर सेल में इंस्पेक्टर बताया। उसने युवती को डराने के लिए कहा कि तीन मामले मनी लान्ड्रिंग से जुड़े हैं। इन मामलों में मुंबई, गोवा, बंगलुरू, हैदराबाद में कई बैंक खाते उसके आधार कार्ड नंबर पर चल रहे हैं।

पीड़िता पर लगाया स्लीपर सेल से जुड़ने का आरोप

 

जालसाजों ने युवती से कहा कि उन्हें सत्यापन के लिए तुरंत मुम्बई अंधेरी पुलिस स्टेशन आना होगा। इस पर युवती ने कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली है। आरोपित ने युवती को स्काइप ऐप से जुड़ने के लिए कहा। पीड़िता से कहा गया कि उसे अपना सत्यापन वीडियो पर देना होगा। उन्होंने कहा कि वह काल को डीसीपी बाल सिंह ठाकुर के पास ट्रांसफर कर रहे हैं। फिर किसी ने डीसीपी बनकर युवती से सवाल जवाब किए। फर्जी डीसीपी ने युवती को बताया कि उनके नाम का प्रयोग मोहम्मद इस्लाम नकवी ने किया है। उसने युवती को डराने के लिए उसपर नारकोटिक्स, मनी लान्ड्रिंग और स्लीपर सेल से जुड़ने का भी आरोप लगाया। इस पर युवती ने सारे आरोपों से इन्कार कर दिया।

पैसे व उसके स्रोत की जांच के बहाने ट्रांसफर कराए पांच लाख

जालसाजों ने पीड़ित को एक पत्र भेजा था। इसमें लिखा था कि युवती के सारे बैंक बैलेंस का 98 फीसदी उन्हें चाहिए। उन्होंने कहा कि पैसे और उसके स्रोत की जांच करने के लिए ऐसा करना होगा। आरोपितों ने पीड़िता को करीब तीन घंटे तक वीडियो काल पर रखा। उन्होंने युवती से कहा कि सारा पैसा 15 मिनट बाद वापस उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तरह शिकायतकर्ता उनके झांसे में आ गई और अपने बैंक खाते से पांच लाख रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब आरोपितों ने अपने सारे संपर्क सूत्र बंद कर दिए तो पीड़िता को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और 1930 व आनलाइन शिकायत दर्ज की।

जालसाजों ने शाहरुख खान के बेटे को बनाया मोहरा

 

युवती का आरोप है कि शातिरों ने उन्हें धमकी दी कि उनके पास उसका पूरा पता है और वह उसे घर से उठा लेंगे। चूंकि यह मनी लान्ड्रिंग और नशीले पदार्थों से जुड़ा मामला है। आरोपितों ने युवती को डराने के लिए कहा कि जो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ हुआ था, वह उसके साथ भी हो सकता है या सबसे बुरा हो सकता है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tag- Cyber Fraud, Shahrukh Khan, Aryan Khan Drug Case, Mumbai Police, Drug Case

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed