Cyber Frud: चीन और पाकिस्तान से वाट्सअप पर आ रहे दोस्ती के संदेश, सेक्सटार्शन का नया ट्रेंड; रहें सावधान

भोपाल, BNM News। MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के युवाओं के पास इन दिनों पाकिस्तान और चीन से वाट्सएप पर दोस्ती के संदेश आ रहे हैं। महिलाओं की तस्वीर व नाम वाली आइडी से आ रहे इन संदेशों में दोस्ती करने के लिए वाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए ललचाया जा रहा है। जिन नंबरों से मैसेज आ रहे हैं उनके डिजिट अलग तरह के हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि संदेश सेक्सटार्शन (Sextarsion Call) का नया तरीका है, जो युवाओं को ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाने के लिए आ रहे हैं। फिलहाल भोपाल में आए ऐसे ही दो मामलों की शिकायत होने के बाद पुलिस का साइबर सेल जांच में जुट गया है। साइबर क्राइम के एसीपी सुजीत तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के संदेश चीन और पाकिस्तान के साइबर ठग (Cyber Frud) भेज रहे हैं। एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे संदेश आने के बाद ग्रुप से बिल्कुल नहीं जुड़ें और उन्हें ब्लाक कर दें।

ऐसे वाट्सएप नंबर को ब्लाक करें

 

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय शशांक बिरथरे ला (विधि) का छात्र है। जोहा जेहरीम नाम की महिला ने उसे 16 मार्च को वाट्सएप संदेश भेजा और ग्रुप में जुड़ने का निवेदन किया। शशांक ने जब भेजने वाले की प्रोफाइल चेक की तो नंबर पाकिस्तान का निकला। इसी तरह एक नाबालिग छात्र के पास भी 13 मार्च को ऐसा ही संदेश आया और वाट्सग्रुप पर जुड़ने का निवेदन किया गया। दोनों ही छात्रों ने उस वाट्सएप नंबर को ब्लाक कर दिया है। साइबर क्राइम में शिकायत इसकी शिकायत भी पहुंची।

ग्रुप से जुड़ें नहीं, ब्लाक करें

 

साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि यह आनलाइन ठगी का नया ट्रेंड है, इसमें आरोपित सिम को 10 मिनट के सक्रिय करवाते हैं और फिर बंद भी कर देते हैं। यह सेक्सटार्शन का नया तरीका है। पहले वीडियो काल आते थे और एक लड़की अश्लीलता करती नजर आती थी। उसके द्वारा वीडियो बना लिया जाता था, बाद में ब्लैकमेल कर रुपये वसूले जाते थे। अब यह ग्रुप में जोड़कर इस प्रकार के वीडियो साझा करते हैं और उस व्यक्ति को फंसाकर रुपये वसूलते हैं। पहले तो इन ग्रुप से जुड़ें नहीं और अगर जुड़ जाते हैं तो तत्काल बाहर निकलकर उसे ब्लाक कर दें।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed