Cyclone Dana Update: आज रात ओडिशा से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, 300 उड़ानें, 552 ट्रेनें रद; बंगाल समेत 7 राज्यों पर असर

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana Update )24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। ‘दाना’ 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट की तरफ बढ़ रहा है। यह भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा।

तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर होगा। भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक लैंडफॉल प्रोसेस 5 घंटे चलेगी। तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा।

तटीय इलाकों पर 20 सेमी बारिश हो सकती है। भद्रक, केंद्रपाड़ा सहित कुछ स्थानों पर 30 सेमी यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है। ओडिशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है।

दो एयरपोर्ट पर 16 घंटे 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। इधर साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

ओडिशा में NDRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात

ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं। तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन जिलों में सभी टूरिज्म पार्क के साथ ओडिशा हाईकोर्ट को भी 25 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है।

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

साइक्लोन ‘दाना’ का 7 राज्यों में असर

साइक्लोन दाना का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल के अलावा  आंध्र प्रदेश, झारखंड,  छत्तीसगढ़, बिहार,  तमिलनाडु दिखाई देगा। कुछ राज्यों में पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ेंः UP By Election: भाजपा ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों का किया एलान, करहल से अखिलेश यादव के बहनोई को उतारा; देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Net Worth: सोना, चांदी, नकदी, जमीन और क्या क्या… करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं प्रियंका गांधी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed