Cyclone Dana: चक्रवात दाना का तीन राज्यों में असर, बारिश-तेज हवा से जनजीवन प्रभावित; 300 विमान-552 ट्रेन रद्द

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana) गुरुवार रात करीब 12:30 बजे ओडिशा के तट से टकराया। यह केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच लगभग 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा। हालांकि, सुबह 6 बजे इसकी रफ्तार घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटा रह गई।

‘दाना’ के असर से ओडिशा में बारिश हो रही है। 5.84 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। भद्रक, केंद्रपाड़ा में 30 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान है। तूफान का असर 7 राज्यों में देखने को मिल रहा है।

चक्रवाती तूफान दाना के चलते कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। भद्रक जिले में इसके चलते कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा हटवाया जा रहा है। ओडिशा में चक्रवात दाना के असर के कारण बहुत तेज हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश से धामरा और भद्रक में तबाही का मंजर देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने 1.59 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला। इनमें से 83,537 लोगों को रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है। कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

दो एयरपोर्ट पर 16 घंटे 300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी। इधर साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में सभी अस्थायी टेंट हटा दिए गए हैं। एस्बेस्टस की छतें उड़ न जाएं, इसलिए रेत की बोरियां रखी गई हैं। वहीं, कोणार्क मंदिर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

ओडिशा में NDRF और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात

ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की हैं। तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेजों को 25 अक्टूबर तक बंद रखा गया है। साथ ही टूरिज्म पार्क और ओडिशा हाईकोर्ट भी आज बंद हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाई लेवल मीटिंग कर तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ेंः Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed