जातिवाद के कारण हार: कृपा शंकर सिंह ने स्वीकारी जिम्मेदारी, जौनपुर में रहकर करेंगे जनता की सेवा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह अपनी हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने अपनी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस बार जातिवाद की राजनीति उनकी हार का मुख्य कारण रही है। उन्होंने कहा कि हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं जनता के बीच पर्याप्त रूप से नहीं पहुंच पाया।

उन्होंने कहा, “मैं सांसद नहीं बन पाया, लेकिन जौनपुर के विकास के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा और अब मैं जौनपुर में ही रहकर जनता की सेवा करूंगा। तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

धारा 370 का विरोध करने वालों पर कड़ी टिप्पणी

कृपा शंकर सिंह ने धारा 370 का विरोध करने वालों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “देश में धारा 370 हटाने को लेकर मैंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। जो लोग इसके विरोध में थे, वे कहीं से भी भारतीय नहीं हो सकते हैं।” उन्होंने फिर से अपनी हार की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि संगठन के लोगों से बातचीत हुई है और मुझे लगता है कि मैं लोगों तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाया। संगठन के सभी लोगों ने मेहनत की है। साथ ही उन्होंने जौनपुर की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जौनपुर में कार्यालय खोलकर वे लगातार जनता की समस्याओं को उच्च सदन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

जौनपुर में विकास कार्यों का वादा

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर उन्होंने समस्याओं से अवगत कराया और योगी जी ने आश्वासन दिया कि जनपद का विकास कार्य रुकने नहीं पाएगा। हार की समीक्षा की जा रही है और शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिले तक के लोग बैठक कर रहे हैं। महाराष्ट्र में 6 महीने में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग पूर्ण बहुमत से जीतेंगे और देवेंद्र फड़नवीस फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed