Arvind Kejriwal: शराब घोटाले में ईडी के समन पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली, BNM News: Arvind Kejriwal: शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से समन मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घोटाला हुआ ही नहीं है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अगर घोटाला होता तो वह पैसा कहां गया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि  हमारे नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार किया जा रहा है। भाजपा मुझे भी गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। इनका मकसद जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।

आज केजरीवाल गिरफ्तार हो सकते हैंः आतिशी

इससे पहले दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (3 जनवरी) देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा था- खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। सौरभ भारद्वाज ने लिखा- कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।

आतिशी के बयान पर बांसुरी स्वराज का पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता और दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतिशी जो भविष्यवाणी कर रही हैं कि ED की रेड होगी और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होंगे। मैं पूछना चाहती हूं कि वे किस आधार पर ये भविष्यवाणी कर रही हैं? ED की रेड गोपनीय होती है। अरविंद केजरीवाल एक स्वांग रचना चाहते हैं जहां पर वे माहौल बनाना चाहते हैं कि वे अरेस्ट होंगे। वो चाहते हैं कि ED उनके घर पर आए।

केजरीवाल को ईडी भेज सकती है चौथा समन

सूत्रों के मुताबिक ED केजरीवाल के 5 पन्नों के जवाब की जांच कर रही है। एजेंसी उन्हें चौथा समन भेज सकती है। इधर, ED और अपने बीच चल रहे पूरे मामले पर केजरीवाल दोपहर 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बीच AAP के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 दिन के गुजरात दौरे पर रवाना हो रहे है। इस दौरान वे जनसभाएं करेंगे। वे जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, नोटिस को बताया गैरकानूनी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed