Delhi Coaching Center Seal: एमसीडी की कार्रवाई, बेसमेंट में चल रहे दृष्टि कोचिंग समेत 6 कोचिंग सेंटर सील, अब तक 19 पर गिरी गाज
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Delhi Coaching Center Seal: दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पूरे राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन कर संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। एमसीडी की टीम ने राजेंद्र नगर के साथ-साथ मुखर्जी नगर में भी अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बेसमेंट में संचालित हो रहे 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। इसमें विकास दिव्यकीर्ति की नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रही दृष्टि कोचिंग भी शामिल है।
शाहदरा में 16 कोचिंग सेंटरों कर रहे उल्लंघन
इसके अलावा एमसीडी ने शाहदरा साउथ जोन में भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान 16 कोचिंग सेंटरों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। उनके खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई होगी। इससे पहले रविवार को दिल्ली नगर निगम ने 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया था।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
एमसीडी ने सोमवार को नियमों का उल्लंघन के मामले में दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट की 1 बिल्डिंग, वाजी राम और रवि आईएएस हब की 3, श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट की 1 और एक अन्य संस्थान की बिल्डिंग को सील कर दिया। इसके अलावा एमसीडी ने शाहदरा साउथ जोन में कोचिंग सेंटरों की 16 बिल्डिंग को चिह्नित किया है। इसमें से 5 बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर बंद पाए गए, जबकि 11 चल रहे हैं। इसमें 2 सेंटर अवैध पाए गए हैं। एमसीडी इनके खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई करेगी।
एक्शन में दिल्ली की मेयर, MCD कर रही है कड़ी कार्यवाही | Important Press Conference l LIVE https://t.co/k1ZtRvTBnz
— AAP (@AamAadmiParty) July 29, 2024
इन कोचिंग को सील कर दिया
मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) के अधिकारियों ने रविवार शाम इलाके में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग को सील कर दिया। एमसीडी ने आईएएस सेतु, आईएएस गुरुकुल, प्लूटस अकादमी, चहल अकादमी, साई ट्रेडिंग, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस को सील किया गया है। ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।
60 पुस्तकालयों और 8 संस्थानों को नोटिस
एमसीडी ने दक्षिणी जोन में भवनों के नियमों का उल्लंघन करने पर 60 पुस्तकालयों और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे शुरू किया है।