Delhi Congress: दिल्ली कांग्रेस में कन्हैया कुमार के बाद अब उदित राज का भी हुआ खुला विरोध, पूर्व विधायक रो पड़े

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Delhi Congress: लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में विरोध के स्वर लगातार मुखर होते जा रहे हैँ। पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लेकर प्रदेश कांग्रेस की बैठक में जमकर विरोध किया, तो अब उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार उदित राज को लेकर विरोध तेज हो गया है।

पूर्व विधायकों और मंत्रियों की बैठक

 

रविवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने साउथ एवेन्यू स्थित अपने आवास पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पूर्व विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई। इनमें प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, देवेंद्र यादव, राजकुमार चौहान, सुरेंद्र कुमार, जयकिशन एवं इंद्रजीत इत्यादि करीब 20-25 नेता मौजूद थे। इनकी मौजूदगी में ही पार्टी के कई नेताओं ने उदित राज का विरोध किया और बाबरिया को भी खूब खरीखोटी सुनाई।

बाबरिया को आड़े हाथों लिया

कहने तो यह बैठक उदित राज को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान करने को रखी गई थी, लेकिन पहली बात तो यह रही कि बैठक में खुद उदित ही नहीं पहुंचे। दूसरे बाबरिया या लवली के कुछ बोलने से पहले अन्य नेता फट पड़े। पूर्व मंत्री चार बार के विधायक राजकुमार चौहान इस सीट से टिकट के लिए सर्वे में सबसे ऊपर था। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बाबरिया को आड़े हाथों लेते हुए उदित राज के नाम पर जमकर सुनाया। उनका कहना था कि क्षेत्र में सालों से वह काम करते आ रहे हैं, और टिकट दे दिया गया एक बाहरी व्यक्ति को।

वरिष्ठ नेताओं के सामने रो पड़े जयकिशन

इस बीच एक अन्य पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार ने भी उदित राज को प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल खड़े किए। सुरेंद्र कुमार बवाना से तीन बार विधायक रहे हैं। इसी सीट से टिकट पाने वालों में उनका नाम भी शामिल था। उनकी खरी-खोटी के बाद भी बात वहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद बारी सुल्तानपुरी से चार बार विधायक रहे चुके जयकिशन की थी। जयकिशन गुस्से के साथ साथ इतने भावुक हो उठे कि तमाम वरिष्ठ नेताओं के इतने भावुक हो उठे कि वह तो तमाम वरिष्ठ नेताओं के सामने रो पड़े। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश की गई है। उदित राज को टिकट दिए जाने से वह और उनका पूरी परिवार बुरी तरह से आहत है। सूत्रों का कहना है कि जयकिशन ने उन्होंने जेब से दवाइयां निकालकर टेबल पर रख दी और कहा कि उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया है।

कांग्रेस प्रभारी ने की इस्तीफे की पेशकश

पार्टी सूत्रों की मानें तो कई पूर्व विधायकों ने दीपक बाबरिया के सामने राम मंदिर को लेकर जनवरी के महीने में जो टिप्पणी उदित राज की ओर से की गई थी, उसका मुद्दा भी उठाया। उनके इस बयान से जनता में काफी रोष है। पाटभ्र् नेताओं ने कहा कि वह ऐसे में जनता के बीच वोट मांगने कैसे जाएंगे। सूत्रों के मुतबिक पूर्व विधायकों की तरफ से जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसके बाद दीपक बाबरिया ने अपने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है।

खरगे से मिलकर किया जाएगा निर्णय पर पुनर्विचार का अनुरोध

 

सूत्र बताते हैं कि लवली ने बाबरिया से कहा कि या तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से वह समय ले लें अन्यथा वह खुद लेंगे ताकि उन्हें पार्टी नेताओं की भावनाओं से अवगत कराया जा सके। अगर संभव हो तो तीन में दो उम्मीदवार बदल दिए जाएं।

 

Tag-Delhi Congress, Kanhaiya Kumar, Udit Raj, Loksabha Election 2024, Sandeep Dixit

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed