Delhi Crime: फादर्स डे पर बेटी के दूसरी जाति में शादी करने की जिद ने पिता को बनाया हैवान

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता।

बाहरी दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Delhi Crime: फादर्स डे पर बेटी के अपने दोस्त के साथ भागकर शादी करने के शक ने पिता को हैवान बना दिया। पिता किसी भी सूरत में नहीं चाहता था कि बेटी किसी दूसरी जाति के लड़के के साथ शादी करे। इस बात को लेकर केवल पिता ही नहीं, युवती का भाई भी काफी असहज था। पुलिस का कहना है कि बहन के बिहार में युवक से मोबाइल पर लगातार बातचीत के बारे में युवती के भाई के दोस्तों को भी पता चल गया था। यह बात युवती के भाई ने अपने पिता को बताई और बहन को नरेला से ले जाने को कहा।

बेटी की गला रेतकर हत्या की

 

कंझावला थाना अंतर्गत चांदपुर गांव में रविवार की रात हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच आगे बढ़ने के साथ ही कुछ नई जानकारी सामने आ रही हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के से लगातार बातचीत और भागकर शादी करने के शक के चलते ही नंद किशोर ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या की। इसी दौरान, नरेला में रहने वाले नंदकिशोर के बेटे ने भी अपने पिता को कह दिया था कि उसकी बहन को नरेला से अपने पास ले जाओ। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने इसलिए अपने पिता को अपने पास ले जाने की सलाह दी, क्योंकि नरेला में रहने वाले बिहार के कई परिवारों को भी भनक लग गई थी।

बेटी को लेने नरेला पहुंचा था पिता

नरेला में चर्चा की बात को लेकर युवती का भाई असहज महसूस करने लगा था। इसी के बाद नंदकिशोर रविवार को बेटी को लेने नरेला पहुंचा। नरेला से अपने जानकार की कैब लेकर किराड़ी अपने घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में कंझावला के पास चांदपुर गांव में उतर गया और बात करने के बहाने अपनी बेटी को सुनसान जगह ले गया। वहां पेपर कटर से बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने खोला भेद

पुलिस ने बताया कि चांदपुर में कैब से उतरकर लड़की और व्यक्ति के खेतों के रास्ते जाते हुए और कुछ समय बाद भागते हुए व्यक्ति जाते देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने इस दिलदहला देने वाले हत्याकांड का भेद खोला।प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को न केवल सूचित किया, बल्कि कैब का नंबर भी उपलब्ध करा दिया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और सीसीटीवी कैमरे व अन्य तकनीकी सेवा के आधार पर 12 घंटे के भीतर आरोपित को दबोच लिया।

कैब चालक से दूसरे दिन भी पूछताछ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैब चालक ने पूछताछ की जा रही है और अब उसकी बताई बातें और जानकारियों की सत्यता की जांच की जा रही है।जांच के बाद पता लग पाएगी कि इस हत्याकांड में कैब चालक की कोई भूमिका है भी, या नहीं।यह बात सही है कि कैब चालक और नंदकिशोर एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।इस पहलू को देखते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

घर पर मां-बहन को हत्या की भनक नहीं

मुजफ्फरपुर: दिल्ली में पिता के बेटी की हत्या करने की सूचना दो दिन बाद तक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सरैया थाना क्षेत्र के चक बाजो गांव में मां और बहन को नहीं पहुंची। गांव में मां चिंता देवी और बड़ी बहन लक्ष्मी को इसकी जानकारी नहीं थी कि गुंजा की हत्या कर दी गई है।

फोन करने पर गुंजा की बहन लक्ष्मी ने स्वीकार किया कि परिवार के निर्णय के विरुद्ध वह दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी। पिता यह नहीं चाहते थे। बहन की हत्या की बात सुनते ही लक्ष्मी फोन पर ही रोने लगी। उसने कहा, जिद से उसकी जान चली गई। वह अपनी बहन की जिद की बात कह रही थी। उसने पिता के बारे में पूछा। जब कहा गया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, वह शांत हो गई।

घर के एक सदस्य की हत्या के बाद भी इसकी जानकारी नहीं होने की वजह जो भी हो, लेकिन कारण का पता लक्ष्मी को जरूर है। छोटा भाई अमित भी दिल्ली में रहता है, मगर पिता के साथ नहीं। उसने कहा, अलग-अलग काम करने के कारण वह पिता से अलग रहते हैं। मां से बात कराने पर कहा, वह सो रही है। उसे भी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। दो दिनों से भाई और पिता से बात नहीं हुई है। उसने कहा, होश संभालते ही पिता को दिल्ली में ही काम करते देखा। कुछ माह पहले ही गुंजा को वहां पढ़ाने के लिए ले गए थे, मगर ऐसा होगा इसका यकीन नहीं हो रहा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed