संसद सुरक्षा मामले की आरोपी नीलम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से हाई कोर्ट का इन्कार

नई दिल्ली, BNM News: संसद सुरक्षा मामले में गिरफ्तार आरोपी नीलम आजाज की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार कर दिया है। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा बंसल की पीठ ने कहा मामले पर तत्काल सुनवाई की जरूरत नहीं है। अदालत ने मामले पर तीन जनवरी को सुनवाई होगी। नीलम ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में पुलिस रिमांड को चुनौती दी है।

नीलम ने रिमांड को अवैध बताते हुए याचिका में कहा है कि निचली अदालत की कार्यवाही के दौरान अपना बचाव करने के लिए अपनी पसंद के अधिवक्ता से परामर्श करने की अनुमति नहीं दी गई है। नीलम ने हाई कोर्ट के समक्ष पेश करने स्पेशल सेल को निर्देश देने की मांग की है। याचिका में आजाद ने कहा कि उसे अपनी पसंद के वकील से परामर्श करने की अनुमति नहीं देना उसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।

13 दिसंबर को संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर नीलम को एक अन्य आरोपित के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि संसद भवन के अंदर पहुंचे दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। निचली अदालत ने नीलम को पांच जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed